पंचदशनाम अखाड़े की पेशवाई में साधु संतों लहराई लाठियां एवं तलवारें

पंचदशनाम अखाड़े की पेशवाई में साधु संतों लहराई लाठियां एवं तलवारें

प्रयागराज। महाकुंभ- 2025 में निकाली जा रही पंचदशनाम आवाहन अखाड़ा की पेशवाई में मडौका आश्रम के साधु संतों ने करतब दिखाये। रास्ते में जगह-जगह फूल बरसाकर साधु संतों का स्वागत किया गया है।

रविवार को प्रयागराज में आयोजित किये जा रहे महाकुंभ- 2025 के अंतर्गत आज पंचदशनाम आवाहन अखाड़ा की पेशवाई निकाली जा रही है। पेशवाई में शामिल हुए नैनी के मडौका आश्रम के साधु संतो ने शामिल होकर अपने करतब दिखाये।

पेशवाई में शामिल नागा साधुओं ने लाठी और तलवार लहराते हुए अपने करतब दिखाएं, जिन्हें देखकर श्रद्धालुओं ने अपने दांतों तले उंगलियां दबा ली। बैंड बाजे की मधुर धुनों एवं डीजे पर बज रहे धार्मिक गीतों के साथ भक्ति रस से सराबोर हुए माहौल में साधु संत पेशवाई में उत्साह के साथ शामिल हुए हैं।

रास्ते में साधु संतों का जगह-जगह फूल बरसा कर गर्म जोशी के साथ स्वागत किया जा रहा है। पेशवाई वाला रास्ता पूरी तरह से धर्ममय बना हुआ है।

Next Story
epmty
epmty
Top