PDA चर्चा में युवाओं से किया समाजवादी पार्टी से जुड़ने का आह्वान

मुजफ्फरनगर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश पर जिला समाजवादी पार्टी की ओर से आयोजित किये जा रहे पीडीए चर्चा कार्यक्रम को आगे बढ़ते हुए जनपद की मीरापुर एवं खतौली विधानसभा क्षेत्र में आयोजित किए गए पीडीए चर्चा कार्यक्रम में पार्टी नेताओं द्वारा युवाओं से समाजवादी पार्टी के साथ जुड़ने का आह्वान किया गया।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर जिला समाजवादी पार्टी की ओर से मीरापुर विधानसभा क्षेत्र के गांव जौली में वरिष्ठ सपा नेता सैयद अली अब्बास काजी एवं खतौली विधानसभा क्षेत्र में मोहल्ला शिवपुरी में समाजवादी पार्टी के नेता पंकज सैनी द्वारा PDA चर्चा आयोग कार्यक्रम आयोजित किए गए।

मीरापुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम जौली में जिला अध्यक्ष जिया चौधरी एडवोकेट, पूर्व जिला अध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट व वरिष्ठ सपा नेता सैयद अली अब्बास काजमी, विधानसभा अध्यक्ष सादिक चौहान ने पीडीए चर्चा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि संविधान तथा आरक्षण से भाजपा सरकार लगातार छेड़छाड़ कर रही है। उन्होंने कहा कि संविधान एवं आरक्षण को बचाने तथा किसानों, मजदूरों, नौजवानों एवं महिलाओं के अधिकारों के हित के लिए समाजवादी पार्टी की सरकार लाना आवश्यक है।
कार्यक्रम में वरिष्ठ सपा नेता चौधरी अजय कुमार, जिला पंचायत सदस्य हाजी मोहम्मद मूसा, सपा नेता कृष्णपाल सिंह पाल, रजनीश यादव, हाजी गुफरान, सर्वेंद्र राठी, सपा छात्र सभा महानगर अध्यक्ष नदीम मलिक, सोशल मीडिया इंचार्ज नावेद रंगरेज सहित अनेक क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।

उधर खतौली विधानसभा के मोहल्ला शिवपुरी में सपा नेता पंकज सैनी के आवास पर आयोजित समाजवादी पीडीए चर्चा कार्यक्रम को सपा जिला अध्यक्ष जिया चौधरी एडवोकेट, प्रदेश सचिव चौधरी इलम सिंह गुर्जर, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्यामलाल बच्ची सैनी, सांसद हरेंद्र मलिक के पुत्र सपा नेता निशांत मलिक आदि ने संबोधित करते हुए कहा कि जनता के मूल मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए भाजपा सरकार सांप्रदायिक सौहार्द को चोट कर नफरत की भाषा का इस्तेमाल कर रही है।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में किसान, मजदूर, नौजवान हताश व परेशान है। किसानों, मजदूरों, नौजवानों, महिलाओं के हितों के लिए समाजवादी पार्टी को मजबूत कर 2027 में अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प सभी को लेना होगा।
कार्यक्रम में सपा नेता हाजी इकबाल, इमलाक प्रधान, नगर अध्यक्ष काज़ी इरफान, शोएब इकबाल एडवोकेट, गजेंद्र प्रधान, नेत्रपाल सिंह, बाल मुकुंद ग्रेड सहित समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी कार्यकर्ता तथा क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।