आजाद होने की खुशी में कैदी ने जेल से बाहर कदम रखते ही किया ऐसा काम

कन्नौज। जेल से बाहर आने की खुशी में कारागार से बाहर कदम रखते ही कैदी ने इस कदर जमकर डांस किया कि अब वह सोशल मीडिया की एक बड़ी धरोहर बन गया है। जेल के बाहर कैदी को झूमता हुआ देखकर पुलिस और अधिकारी भी खड़े होकर उसका ब्रेक डांस देखने लगे।
दरअसल संविधान दिवस के मौके पर कन्नौज के कारागार में बंद दो कैदियों को रिहा किया गया था। मामूली से अपराध में जेल में बंद दोनों कैदी जुर्माने की अदायगी नहीं कर पा रहे थे, जिस कारण दोनों को जेल से आजाद नहीं किया जा सका था।
संविधान दिवस के मौके पर दोनों कैदियों के लिए जैसे ही जेल के फाटक खुले, वैसे ही दोनों की खुशी देखते ही बन रही थी। जेल से बाहर कदम रखते ही जब कैदी को आजादी की हवा में सांस लेने का मौका मिला तो वह अपने अंदर की खुशी को नहीं रोक पाया और ब्रेक डांस करते हुए अपने अंदर की खुशी को उसने बाहर उजागर किया।
इस दौरान मौके पर मौजूद किसी व्यक्ति ने डांस करते कैदी का यह जलवा अपने कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के प्रयासों की वजह से दोनों कैदियों को जेल से आजादी मिली है।