जिला अस्पताल में मूल व्यक्तियों के स्थान पर कर रहे दूसरे काम-एक थमा
लखीमपुर खीरी। सदर एमएलए द्वारा किए गए औचक निरीक्षण में मूल व्यक्ति के स्थान पर दूसरे व्यक्ति द्वारा काम किए जाने का मामला उजागर हुआ है। निरीक्षण के दौरान वार्ड के भीतर फर्जी तरह से काम कर रहे एक युवक को रंगे हाथ दबोचकर पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है।
दरअसल बुधवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियों वायरल हो रहा है। वीडियों के मुताबिक लखीमपुर खीरी की सदर विधानसभा सीट के विधायक योगेश शर्मा मंगलवार की देर शाम एमसीएच विंग और जिला चिकित्सालय का निरीक्षण करने के लिए अपने लाव लश्कर के साथ पहुंचे थे। अस्पताल के वार्डो का निरीक्षण करते हुए घूम रहे सदर एमएलए को जब एक वार्ड के भीतर एक युवक संदिग्ध अवस्था में काम करता हुआ दिखाई दिया तो पूछताछ किये जाने पर उजागर हुआ कि वह मूल व्यक्ति के स्थान पर उसके काम को अंजाम दे रहा था।
यह मामला उजागर होते ही अस्पताल प्रबंधन में बुरी तरह से चौतरफा हडकंप मच गया। सदर एमएलए के साथ आए लोगों ने फर्जी तरीके से वार्ड में काम कर रहे युवक को दबोच लिया। सूचना देकर पुलिस को अस्पताल में बुलवाया गया और वार्ड के भीतर फर्जी तरीके से काम करते दबोचे गए युवक को उसके हवाले कर दिया।
उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में इस तरह के मामले उजागर हो रहे हैं कि सरकारी पद पर काम करने वाले लोगों ने कम वेतन पर बेरोजगार युवकों को रुपयों का लालच देकर काम पर रखा हुआ है। ऐसे सरकारी कर्मचारी खुद तो काम करने के लिए अपने दफ्तर या तैनाती स्थल पर नहीं जाते हैं और चंद पैसों पर रखे गए युवकों को अपने स्थान पर काम करने के लिए भेज देते हैं। सफाई कर्मियों के पदों पर तैनात अन्य वर्ग के युवकों द्वारा इस तरह के काम को निरंतर अंजाम दिया जा रहा है विभिन्न तहसीलों में भी कई बार इस तरह के मामले उजागर हो चुके हैं। लेकिन व्यापक स्तर पर अभियान चलाकर कामचोर कर्मचारियों की धरपकड़ का काम अभी तक नहीं किया गया है। जिसके चलते सरकारी जानकारी कम वेतन पर रखे गए युवकों के सहारे बाहर तक पहुंच रही है।