ट्रेलर से हुई भिड़ंत में बस के परखच्चे उड़े-15 यात्रियों की मौत
नई दिल्ली। दीपावली मनाने के लिए घर लौट रहे मजदूरों की बस के ट्रेलर के साथ हुई टक्कर में परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में उत्तर प्रदेश के 15 यात्रियों की मौत हो गई है। घायल हुए 40 से भी ज्यादा लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालात ऐसे रहे की जेसीबी की मदद से बस को काटकर भीतर फंसे लोगों के शव बाहर निकालने लगे। हैदराबाद से चलकर गोरखपुर जा रही बस रीवा से 70 किलोमीटर दूर सुहागी पहाड़ी पर पहुंचते ही ट्रेलर के साथ टकरा गई। बताया जा रहा है कि हादसे के समय खचाखच भरे यात्रियों को लेकर जा रही बस की काफी तेज रफ्तार की। बस के भीतर 55 से भी ज्यादा लोग सवार थे जो दीपावली मनाने के लिए अपने घर लौट रहे थे।
बस के ट्रेलर से टकराते ही उसके बुरी तरह से परखच्चे उड़ गए और भीतर बैठे यात्रियों में हाहाकार मच गया। रात के सन्नाटे में हुए शोर-शराबे की आवाज को सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और आधी रात के करीब हुए इस हादसे की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और राहत कार्य में जुट गई। बस के भीतर फंसे यात्रियों को जब पुलिस ने बाहर निकालना शुरू किया तो कई यात्री ऐसे थे जो बुरी तरह से फंसे हुए थे, इन यात्रियों को निकालने के लिए पुलिस को जेसीबी की मदद लेनी पड़ी और बस के हिस्सों को उससे उखडवाकर भीतर फंसे यात्रियों को बाहर निकालना पड़ा। जिनमें से 15 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी थी। 40 से भी ज्यादा घायल हुए यात्रियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिला अधिकारी मनोज पुष्प ने बताया है कि बस के अगले हिस्से को ज्यादा नुकसान हुआ है। रफ्तार ज्यादा होने की वजह से बस ट्रेलर में भीतर तक घुस गई थी।