पलक झपकते ही गंगा में समाया मकान-200 साल पुराने पेड़ को बहा ले गया पानी

पलक झपकते ही गंगा में समाया मकान-200 साल पुराने पेड़ को बहा ले गया पानी

मेरठ। पहाड़ी इलाकों में हो रही मूसलाधार बारिश एवं भूस्खलन की घटनाएं मैदानी इलाके हस्तिनापुर क्षेत्र में अपना कहर बरपा रही है। गंगा के पूरे उफान पर आने की वजह से पानी का स्तर लगातार बढ़ रहा है। तेजी से हो रहे कटान और गंगा के जल स्तर में हो रही बढ़ोतरी के चलते किनारे पर बना दो मंजिला मकान देखते ही देखते बाढ़ के पानी की बाढ में चला गया। इस दौरान 200 साल पुराने बरगद के पेड़ को भी गंगा का पानी अपने साथ बहाकर ले गया है।


बुधवार को हस्तिनापुर इलाके में गंगा के पानी में हो रही बढ़ोतरी का बर्बादी करने वाला दृश्य देखने को मिला है। गंगा का जल स्तर इतनी तेजी से बढ़ रहा है कि किनारे पर तेजी के साथ हो रहे कटान की वजह से दो मंजिला मकान पलक झपकते ही बाढ़ के पानी में बह गया। गंगा के पानी के साथ बहे मकान का वीडियो सामने आया है। जिस समय किनारे पर खड़े कुछ युवक गंगा में आई बाढ़ के नजारे को देख रहे थे तभी अचानक किनारे पर हुए कटान के दौरान महज 10 सेकंड के भीतर पूरा दो मंजिला भवन नीचे से कटता हुआ गिरा और बाढ़ के पानी में बह गया।

युवाओं ने इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है। एक अन्य वीडियो में 200 साल पुराना बरगद का पेड़ देखते ही देखते गंगा में आई बाढ़ में बह गया। गंगा की तेज धार इस 200 साल पुराने बरगद के पेड़ को जड़ समेत अपने साथ बहाकर ले गई।

Next Story
epmty
epmty
Top