वर्चस्व की जंग में दो पक्षों में पथराव- कई गाड़ियां जलाई- पुलिस ने...

वर्चस्व की जंग में दो पक्षों में पथराव- कई गाड़ियां जलाई- पुलिस ने...

जबलपुर। दो युवकों के बीच किसी बात को लेकर हुई कहासुनी के बाद दोनों पक्षों के एक सैकड़ा से भी ज्यादा लोग आमने-सामने आ गए। वर्चस्व की इस जंग में जीत हासिल करने के लिए दोनों पक्षों की तरफ से पथराव किया गया। इस दौरान दो-तीन गाड़ियां भी आग के हवाले कर दी गई। एक बाइक आग की चपेट में आकर पूरी तरह से जल गई है। मामले की जानकारी मिलने के बाद आधा दर्जन से अधिक स्थानों की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सवेरे तक किसी तरह हालातों पर काबू पाया। पथराव में चोटिल हुए कई लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जबलपुर के उड़िया मोहल्ले के कुछ लड़के छोटी ओमती के पास घूम रहे थे। शहर के सोनकर मोहल्ले के कुछ लोग भी टहलते टहलते वहां पर पहुंच गए थे। इसी दौरान दोनों पक्षों के लड़कों के बीच किसी बात को लेकर हुई कहासुनी के बाद हाथापाई हो गई।

इस मामले का पता चलते ही दोनों मोहल्ले के तकरीबन एक सैकड़ो लोग मौके पर इकट्ठा होकर आमने-सामने आ गए। वर्चस्व की इस जंग में जीत हासिल करने के लिए दोनों पक्षों द्वारा एक दूसरे पर पत्थर फेंके गए। पथराव होते ही मोहल्ले के लोग घबराकर अपने घरों के भीतर दुबक गए।‌ दोनों पक्षों की ओर से किए गए पथराव की चपेट में आकर कई गाड़ियों के शीशे एवं हेडलाइट भी टूट गई।

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची ओमती थाना पुलिस ने संघर्ष पर उतारू भीड़ को नियंत्रित करने की कोशिश की, लेकिन उपद्रवियों की संख्या अधिक होने की वजह से पुलिस के काबू में मामला नहीं आ सका। तुरंत आसपास के थानों की पुलिस को सूचना देकर मौके पर बुलाया गया। इस दौरान पुलिस भी संघर्ष पर उतारू भीड़ की चपेट में आ गई। पथराव होने पर पुलिस ने मामला हाथ से निकलता हुआ देखकर हल्का बल प्रयोग किया। जिसके चलते संघर्ष पर उतारू भीड़ में भगदड़ मच गई।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सोनाक्षी सक्सेना ने बताया है कि घटना को लेकर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चेक करते हुए पथराव करने वालों की तलाश की जा रही है। उन्होंने कहा है कि उपद्रवियों के खिलाफ समुचित कार्यवाही की जाएगी, उन्होंने फिलहाल हालातों को नियंत्रण में बताया है।

Next Story
epmty
epmty
Top