120 वें एपिसोड में पीएम ने दी हिंदू नववर्ष की शुभकामनाएं- बच्चों को...

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मन की बात के 120 वें एपिसोड में देशवासियों को हिंदू नव वर्ष की शुभकामनाएं देने के साथ बच्चों को गर्मियों की छुट्टियों के लिए टास्क भी दिया।
रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात के 120 वें एपिसोड में हिंदू नव वर्ष का जिक्र करते हुए समूचे देशवासियों को चैत्र नवरात्र, गुड़ी पाड़वा और हिंदू नव वर्ष की शुभकामनाएं दी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज से भारतीय नव वर्ष की शुरुआत हो रही है, विक्रम संवत 2082 का आज पहला दिन है और आज गुड़ी पड़वा भी है। इसलिए आज का दिन बेहद पावन एवं खास है। यह त्यौहार हमें भारत की विविधता में एकता का एहसास कराते हैं।
उन्होंने गर्मियों की छुट्टियों के लिए बच्चों को दिए टास्क में कहा है कि इस बार आपको गर्मियों की छुट्टी में कुछ नया सीखना है और उसको #myholiday के साथ सोशल मीडिया पर पोस्ट भी करना है।