पेट से आर पार हुए सरिए के बावजूद मासूम ने मौत को दी ऐसे मात
मऊ। आमतौर पर कहा जाता है कि मारने वाले से बचाने वाला बड़ा होता है और जब तक इंसान की जिंदगी बकाया है, उस समय तक मौत भी उसे अपने साथ लेकर नहीं जा सकती है। इसी तरह छत से गिरे मासूम ने पेट से बीम का सरिया आर पार होने के बावजूद जिंदगी पाने के लिए संघर्ष करते हुए मौत को दूर धकेल दिया है।
दरअसल जनपद मऊ के रानपुरी इलाके में रहने वाले श्याम कुमार का 5 वर्षीय बेटा प्रांजल छत पर खेलते समय नीचे गिर गया था। बराबर के घर में बीम के लिए छोड़े गए सरिये पर जब प्रांजल गिरा तो वह सरिया उसके पेट के आर पार निकल गया। परिवार के लोगों को इसकी जानकारी नहीं हुई। कुछ देर बाद जब पड़ोसी महिला की निगाह बीम के सरिये पर झूल रहे बच्चे पर पड़ी तो उसने बदहवास हालत में शोर मचाना शुरू कर दिया। मौके पर जमा हुए लोग बच्चे को सरिये पर झूलते देख बुरी तरह से सकते में आ गए।
आनन-फानन में परिजनों ने ग्रामीणों की मदद से तत्काल मौके पर गैस कटर मशीन मंगाई और उसकी सहायता से सरिये को 6 फीट काटकर बच्चे को नीचे उतारा। परिजन तुरंत सरिये समेत प्रांजल को बीएचयू के ट्रामा सेंटर पर ले गए। जहां चिकित्सकों द्वारा समय गवांये बगैर तत्काल बच्चे का ऑपरेशन किया गया। चिकित्सकों की कड़ी मशक्कत के बाद प्रांजल आखिरकार मौत को मात देने में कामयाब हो ही गया। मुख्य बात यह रही है कि बच्चे के ऑपरेशन एवं इलाज में इस्तेमाल की गई दवाएं और उपकरण ट्रामा सेंटर की ओर से बच्चे को मुफ्त मुहैया कराए गए थे।