AMU के जवाब में बजरंग दल ने किया हमास का पुतला दहन

AMU के जवाब में बजरंग दल ने किया हमास का पुतला दहन

अलीगढ। इजराइल एवं फिलिस्तीन के बीच चल रही जंग में हमास का समर्थन करने वाले अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्रों के जवाब में बजरंग दल ने फिलिस्तीन संगठन हमास का पुतला दहन किया और फिलिस्तीन मुर्दाबाद एवं हमास मुर्दाबाद के नारे बुलंद किये।

दरअसल इस समय इजराइल एवं फलस्तीन के बीच अपने-अपने मुद्दों को लेकर जंग चल रही है। विश्व के अन्य देश जहां इस जंग के भयावह परिणामों को लेकर चिंतित है। वही दूर देश के लोगों ने भी अपने-अपने पसंदीदा देश का समर्थन शुरू कर दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ठीक उलट जब अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के छात्रों ने कैंपस में फिलिस्तीन के समर्थन में रैली निकालते हुए धार्मिक नारे लगाए तो इसका वीडियो वायरल होने के बाद शहर के थाना गांधी पार्क इलाके के दुबे पड़ाव तिराहे पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जोरदार जुलूस निकालकर फिलिस्तीन आतंकी संगठन हमास का पुतला दहन किया।

इस दौरान बजरंग दल एवं अन्य हिंदूवादी संगठनों से जुड़े लोगों ने फिलिस्तीन एवं हमास मुर्दाबाद के नारे भी लगाए। बजरंग दल के संयोजक गौरव शर्मा ने पुतला दहन करते हुए कहा है कि इसराइल पर आतंकवादी संगठन हमास द्वारा 5000 रॉकेट दागे गए हैं। इस दौरान महिलाओं के साथ भी हमास आतंकवादियों द्वारा बबर्रता की गई है। एक फ्रांसीसी महिला को निर्वस्त्र करके घुमाना मानवता के विपरीत कार्य है। इजराइल का समर्थन करते हुए उन्होंने आतंकवाद का पुतला दहन किया है।


Next Story
epmty
epmty
Top