रैंगिंग में पानी में थूककर पिलाया- कार्यवाही में सात स्टूडेंट किए गए..

तिरुवनंतपुरम। एक हफ्ते के भीतर उजागर हुए रैंगिंग के तीसरे मामले में स्टूडेंट को पानी में थूककर पिलाने और घुटने पर बैठाकर पीटने के मामले में आधा दर्जन से अधिक स्टूडेंट सस्पेंड कर दिए गए हैं।
मंगलवार को केरल के तिरुवनंतपुरम के करियावटटोम गवर्नमेंट कॉलेज के भीतर बायोटेक्नोलॉजी फर्स्ट ईयर के एक स्टूडेंट की ओर से 12 फरवरी को 7 सीनियर स्टूडेंट के खिलाफ रैंकिंग के दौरान मारपीट और खराब व्यवहार का आरोप लगाने का मामला सामने आया है।
पीड़ित ने अपनी शिकायत में कहा है कि सीनियर स्टूडेंट द्वारा उसे एक कमरे के भीतर घेर लिया गया और उसे बेरहमी के साथ पीटने के बाद उसे घुटनों पर बैठाया गया। इसके बाद सीनियर्स स्टूडेंट ने पानी में थूका और उसे पीने के लिए मजबूर किया।
आरोपियों में से आधा दर्जन स्टूडेंट थर्ड ईयर तथा एक छात्र सेकंड ईयर का है। मामला सामने आते ही आज सात स्टूडेंट को सस्पेंड कर दिया गया है। मंगलवार को उजागर हुआ केरल में एक हफ्ते के भीतर रैंगिंग का यह तीसरा मामला है।