पेशवाई में नागा साधुओं ने भभूत का श्रंगार कर लहराई तलवारें
![पेशवाई में नागा साधुओं ने भभूत का श्रंगार कर लहराई तलवारें पेशवाई में नागा साधुओं ने भभूत का श्रंगार कर लहराई तलवारें](https://www.khojinews.co.in/h-upload/2025/02/12/1977114-whatsapp-image-2025-02-12-at-0544552dd530ab.webp)
वाराणसी। माघी पूर्णिमा के मौके पर बैंडबाजे एवं ढोल नगाड़ों के साथ निकाली गई पेशवाई में नागा साधुओं ने भभूत श्रंगार कर पेशवाई मार्ग पर तलवारें और गंदा आदि शस्त्र लहरा कर अपने युद्ध कौशल का प्रदर्शन किया।
बुधवार को वाराणसी में माघी पूर्णिमा के मौके पर नागा साधु संतों द्वारा बैंडबाजो एवं ढोल नगाड़ों के साथ तकरीबन 10 किलोमीटर लंबी पेशवाई निकाली गई है। 1000 से ज्यादा नागा साधु सन्यासी शरीर पर भभूत से श्रृंगार कर पेशवाई में शामिल हुए हैं। हाथों में गदा, भाला और त्रिशूल लेकर निकले नागा साधु सन्यासी रास्ते में रुक-रुक कर तलवार, गदा और त्रिशूल से करतब दिखाने के अलावा जमकर लाठियां भांज रहे हैं।
![](https://www.khojinews.co.in/h-upload/2025/02/12/1977115-whatsapp-image-2025-02-12-at-054456ccb1eeb1.webp)
हर हर महादेव के जय घोष के साथ आगे बढ़ रहे नागा साधुओं पर किनारे पर खड़े लोग पुष्प वर्षा कर रहे हैं, सड़क किनारे व मकानों की छतों से खड़े लोग हाथ जोड़कर नागा साधुओं को प्रणाम कर उनका आशीर्वाद ले रहे हैं।
तपेश्वर मठ से निकाली जा रही पेशवाई कामाख्या, जल संस्थान, भेलूपुर, सोनारपुर और हरिश्चंद्र घाट से होते हुए हनुमान घाट पर विश्राम लेगी।