तेज धमाके के साथ टूटे तार से लोगों में दहशत- आग ने मचाया...

मेरठ। तेज धमाके के साथ ट्रांसफार्मर में आग लग गई और बिजली के तार टूटकर नीचे गिरने लगे। जिससे इलाके के लोगों में दहशत के साथ हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही दमकल विभाग और बिजली विभाग की टीम मौके पर पहुंची। कई घंटे की मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। गनीमत इस बात की रही है कि आग लगने की इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।
मेट्रो सिटी मेरठ के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के इंदिरा चौक पर स्थापित किए गए ट्रांसफार्मर में तेज धमाके के साथ आग लग गई। धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि दूर तक के घरों में रहने वाले लोग उसकी आवाज को सुनकर बाहर निकल आए। धूं-धूं करके जल रहे ट्रांसफार्मर में लगी आग को रेत एवं मिट्टी के माध्यम से बुझाने की कोशिश की। लेकिन स्थानीय लोगों के सामूहिक प्रयास सफल रहे। इसी बीच बिजली के तार भी आग की चपेट में आगे और वह गर्म होकर टूटकर गिरने लगे।

बिजली के तारों में दौड़ रहे करंट की आशंका से लोगों में हड़कंप मच गया। थोड़ी देर बाद ही नागरिकों की सूचना पर दमकल विभाग और विद्युत विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। बिजली कर्मियों ने आपूर्ति को बंद कर दमकल कर्मियों के साथ आग बुझाने में सहयोग किया। घंटे की मशक्कत के बाद आग काबू में की जा सकी। इस हादसे की वजह से कई मोहल्लों की बत्ती गुल हो गई है। बिजली कर्मियों का कहना है कि आज दोपहर बाद से ही सप्लाई शुरू की जा सकेगी। फिलहाल विद्युत विभाग के कर्मचारी टूट कर गिरे तारों को जोड़कर आपूर्ति सुचारू करने में लगे हुए हैं।