महाकाल मंदिर में त्रिपुंड बने व महाकाल लिखे निक्कर उतरवाये- लगाई...

महाकाल मंदिर में त्रिपुंड बने व महाकाल लिखे निक्कर उतरवाये- लगाई...

उज्जैन। खुद को महाकाल का सबसे बड़ा भक्त साबित करने को महाकाल लिखे और त्रिपुंड बने निक्कर पहन कर पहुंचे दर्जन भर से भी अधिक श्रद्धालुओं के शॉर्ट्स उतरवाये गए। कड़ी फटकार लगाते हुए कहा गया कि इस प्रकार के कपड़े पहनने से धार्मिक भावनाएं आहत होती है।

शुक्रवार को उज्जैन के महाकाल मंदिर में दर्जनभर से ज्यादा लोगों को उस समय अपने कपड़े उतारने पड़े जब वह महाकाल लिखे और त्रिपुंड बने निक्कर पहनकर मंदिर में बाबा के दर्शन पूजन के लिए पहुंचे थे।

मंदिर के कर्मचारी एवं सुरक्षा कर्मियों की नजर जब महाकाल लिखे एवं त्रिकुंड बने निक्कर पहने श्रद्धालुओं पर पड़ी तो उन्होंने श्रद्धालुओं को इस तरह के कपड़े पहनकर मंदिर नहीं आने की हिदायत दी।

सुरक्षा कर्मियों द्वारा की गई इस बड़ी कार्यवाही को मंदिर के महेश पुजारी ने सही करार देते हुए कहा है कि श्रद्धालुओं को मंदिर में दर्शन पूजन के समय ऐसे कपड़े नहीं पहनने चाहिए, क्योंकि इस प्रकार के कपड़े पहनने से धार्मिक भावनाएं आहत होती है। उन्होंने कहा कि मंदिर परिसर में ड्रेस कोड लागू होना चाहिए।

हालांकि जिन श्रद्धालुओं की ऐसी निक्कर उतरवायी गई, उन्हें पहनने के लिए मंदिर प्रबंधन कमेटी की ओर से कपड़े भी दिए गए और इसके बाद ही उन्हें मंदिर के भीतर प्रवेश करने की अनुमति दी गई।

Next Story
epmty
epmty
Top