जेलों में रविवार को नहीं अब इस दिन होगी बंदियों से मुलाकात-मिलेगी खीर

जेलों में रविवार को नहीं अब इस दिन होगी बंदियों से मुलाकात-मिलेगी खीर

लखनऊ। उत्तर प्रदेश शासन की ओर से वर्ष 1920 की 9 सितंबर से लागू जेल मैनुअल में 4 सूत्रीय परिवर्तन किया गया है, जिसके अंतर्गत अब रविवार को बंदियों से जेलों में मुलाकात नहीं हो सकेगी। इसके लिए अब शनिवार का दिन निर्धारित किया गया है।

शनिवार को शासन की ओर से लिए गए कई बड़े फैसलों के अंतर्गत वर्ष 1920 की 9 सितंबर को लागू किए गए जेल मैनुअल में बदलाव कर दिया गया है। जेल मैनुअल में किए गए 4 मुख्य बदलाव के अंतर्गत अब जेलों की कैंटीन में कैदियों को समोसे के साथ-साथ कोल्ड ड्रिंक भी उपलब्ध कराई जाएगी। बंदी कैंटीन में पहुंचकर समोसे एवं कोल्ड ड्रिंक का लुत्फ उठा सकेंगे।

प्रतिवर्ष आने वाली होली एवं दिवाली के मौके पर बंदियों को खीर उपलब्ध कराई जाएगी। देश की आजादी के 2 महान पर्व 15 अगस्त एवं 26 जनवरी को भी कैदियों को खीर का स्वाद लेने का मौका उपलब्ध होगा। बकरीद एवं ईद के मौके पर बंदियों को खाने के लिए सेवई दी जाएगी। कैदियों से मुलाकात करने के लिए अब रविवार की बजाए शनिवार का दिन निर्धारित किया गया है। अभी तक बंदियों से मुलाकात करने के लिए रविवार को पहुंचने वाले लोगों को अब शनिवार के दिन कारागार पहुंचना पड़ेगा। शाम के समय नाश्ते के तौर पर बंदियों को अब चाय के साथ बिस्किट भी उपलब्ध कराए जाएंगे। पहले केवल सवेरे के समय ही बंदियों को चाय पीने के लिये दी जाती थी। नया मैनुअल रविवार से प्रदेश भर में लागू किया जा रहा है।

Next Story
epmty
epmty
Top