अयोध्या में युवती ने रील के लिए सरयू में नहाते हुए पानी में ऐसे लगाई आग

अयोध्या में युवती ने रील के लिए सरयू में नहाते हुए पानी में ऐसे लगाई आग

अयोध्या। युवक युवतियों में निरंतर बढ़ रहा रील बनाने का शौक हाईवे, एक्सप्रेस वे तथा अन्य सड़कों को अपनी चपेट में लेने के बाद अब तीर्थ स्थानों की मर्यादाओं को भी भंग करने लगा है। मर्यादा पुरुषोत्तम राम की नगरी अयोध्या पहुंची युवती ने पवित्र सरयू नदी में डुबकी लगाते हुए पानी में ऐसी आग लगाई कि वायरल हो रही वीडियो को देखकर अब लोग युवती को लानत मलामत दे रहे हैं।

दरअसल मंगलवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है जिसे मर्यादा पुरुषोत्तम राम की नगरी अयोध्या की पवित्र सरयू नदी का होना बताया जा रहा है। मर्यादा पुरुषोत्तम राम की नगरी अयोध्या में दर्शन पूजन के लिए पहुंची मोहतरमा ने तीर्थ स्थानों को भी अपने शौक से परे नहीं रखा। जिसके चलते अयोध्या की पवित्र सरयू नदी में डुबकी लगाने पहुंची इस मोहतरमा ने नहाते समय गाने पर डांस करते हुए पानी में आग लगा दी। पानी में नहाते हुए डांस के लटके झटके दिखा रही मोहतरमा ने नदी के तट पर अपने जीवन को धन्य बनाने के लिये स्नान कर रहे अन्य श्रद्धालुओं की निष्ठा का ध्यान नही रखा और पूरी तरह से बेखबर होकर वह अपने डांस के माध्यम से पानी में आग लगाने में लगी रही।


सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे युवती के पानी में आग लगाने के वीडियो को देखकर अब लोग युवती की इस हरकत को लेकर सरयू नदी के इर्द-गिर्द व्यवस्था संभालने वाली पुलिस और प्रशासन के साथ साथ सरयू समिति के प्रबंध तंत्र को भी खूब फटकार लगा रहे हैं। उल्लेखनीय है कि युवक-युवतियों के भीतर वीडियो बनाने के शौक के चलते देश के अनेक मंदिरों में ड्रेस कोड सिस्टम लागू करते हुए मंदिर में दर्शन पूजन के लिए कटी फटी जींस, बरमूडा और टीशर्ट आदि पहनकर जाने वाले श्रद्धालुओं के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। लेकिन देश के अनेक स्थानों पर अभी युवा तीर्थ स्थानों की मर्यादा को तार-तार करने से नहीं चूक रहे हैं।

epmty
epmty
Top