मुर्गी फार्म में लगी आग में मुर्गे मुर्गियां बनने से पहले ही चूजे जले

सीतापुर। मुर्गी फार्म में लगी आग में 4000 चूजे मुर्गे एवं मुर्गियां बनने से पहले ही जल भूनकर खाक हो गए हैं। हालांकि इस दौरान 495 चूजों को दौड़ धूप करते हुए बचा लिया गया है।
सीतापुर जनपद के सकरन थाना क्षेत्र के गांव नकैला में हुई आग लगने की घटना में अब्दुल सज्जाद के मुर्गी फार्म में लगी आग में तकरीबन 4000 चूजों के मौत हो गई है। मुर्गी फार्म मालिक के मुताबिक फार्म में कुल 5264 चूजे पाल रखे थे।
आग लगने की घटना से चारों तरफ मचे हड़कंप के बीच मौके पर जमा हुए स्थानीय लोगों ने मदद के लिए अपना हाथ बढ़ाते हुए तकरीबन 495 चूजों को बचा लिया है।
पीड़ित अब्दुल सज्जाद ने थाने में दर्ज कराई शिकायत में मुर्गी फार्म में आग लगाने का आरोप गांव के ही रहने वाले कृपा शंकर पुत्र गुरदयाल पर लगाया है।
अब्दुल सज्जाद का कहना है कि दो दिन पहले ही कृपा शंकर ने उसे फोन कॉल करते हुए मुर्गी फार्म हटाने की धमकी दी थी, पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।