पानी को लेकर हुए विवाद में युवक को चचेरे भाइयों ने पीट-पीट कर....
बदायूं। खेत में पानी देने को लेकर हुए विवाद में चचेरे भाइयों ने पीट-पीट कर युवक का मर्डर कर दिया है। ट्यूबवेल के द्वारा खेतों को दिए गए पानी के पैसों को लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद हुआ था। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।
जनपद बदायूं के उसहैत थाना क्षेत्र के गांव जाटी के रहने वाले 20 वर्षीय पोशाकी पुत्र नेपाल का तकरीबन एक पखवाड़ा पहले अपने चचेरे भाई धर्मेंद्र एवं दिनेश के साथ ट्यूबवेल के माध्यम से खेतों को दिए गए पानी के पैसों को लेकर विवाद हो गया था।
जानकारी मिल रही है कि धर्मेंद्र ने अपने खेत को पिछले दिनों को पोशाकी की ट्यूबवेल से पानी लिया था, जब दो दिन पहले खेत में पानी देने के लिए कहा गया तो पोशाकी ने पिछला हिसाब फाइनल करने की बात कह दी। जिससे दोनों में कहा सुनी हो गई थी। मौके पर इकट्ठा हुए लोगों ने दोनों पक्षों के बीच बीच बचाव कर दिया था।
बीती रात अपने भाई सुमित के साथ खेत की रखवाली को गया पोशाकी जब तड़के चारपाई पर सो रहा था तो उसी समय दोनों भाई मौके पर पहुंचे और उन्होंने चारपाई पर लेते पोशाकी पर लाठियां बरसानी शुरू कर दी। शोर शराबे की आवाज को सुनकर आसपास के खेतों में काम कर रहे किसानों के साथ परिजन भी मौके पर पहुंच गए।
लोगों को आया देखकर आरोपी मौके से फरार हो गए। परिजन पोशाकी को पहले सीएचसी अस्पताल ले गए, जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल ले जाते समय पोशाकी की मौत हो गई। इंस्पेक्टर राकेश सिंह ने बताया है कि मारपीट कर फरार हुए सगे भाइयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए उनकी तलाश की जा रही है।