मूंछों पर डाई लगाने के विवाद में नाई ने कैंची घुसेडकर फाड़ दिया पेट

मूंछों पर डाई लगाने के विवाद में नाई ने कैंची घुसेडकर फाड़ दिया पेट

लखनऊ। मूंछों पर डाई लगाने के मामले को लेकर हुई कहासुनी में बढ़ी तकरार के बाद नाई ने कैंची घुसेडकर पेट फाड़ दिया। गंभीर हालत के चलते युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां घायल की हालत चिंता जनक बनी हुई है।

राजधानी के गायत्री नगर तृतीय नौबस्ता पुलिया मड़ियांव का रहने वाला संतोष सोनी घर से कुछ दूर स्थित अनमोल हेयर कटिंग के अनमोल शर्मा एवं चंद्रशेखर के यहां शेविंग करवाने के लिए गया था।

इस दौरान संतोष सैनी ने अनमोल शर्मा से अपनी मूंछों पर डाई लगाने की बात कह दी। लेकिन अनमोल शर्मा डाई लगाने को लेकर टाल मटोल करने लगा और कहा कि डाई के अलग से पैसे देने होंगे।

बस इसी बात को लेकर दोनों के बीच कहा सुनी हो गई। मौके पर इकट्ठा हुए लोगों ने हस्तक्षेप करते हुए मामले को शांत कर दिया और संतोष सोनी अपनी दुकान पर चला गया।

बताया जा रहा है कि जब संतोष सोनी के 19 वर्षीय बेटे शिवम सोनी को यह बात पता चली तो वह गुर्राता हुआ नाई की दुकान पर चला गया। इसी दौरान संतोष सोनी का भाई सोनू भी मौके पर पहुंच गया।

इस दौरान हुई कहा सुनी में नाई ने शिवम को उस्तरा मार दिया। पास में खड़े सोनू सोनी ने जब इसका विरोध किया तो आरोपी चंद्रशेखर ने उसके पेट में कैंची घुसेड दी। जिससे लहू लुहान हुआ सोनू जमीन पर गिर पड़ा। सोनू को तुरंत अस्पताल में ले जाया गया, जहां उसकी हालत चिंताजनक होना बताई गई है।

Next Story
epmty
epmty
Top