सीधी मामले मे कांग्रेस का विधानसभा में जमकर हंगामा, कार्यवाही....

सीधी मामले मे कांग्रेस का विधानसभा में जमकर हंगामा, कार्यवाही....

भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र के पहले दिन आज सीधी मामले को लेकर कांग्रेस के लगातार हंगामे और नारेबाजी के बीच अध्यक्ष गिरीश गौतम को सदन की कार्यवाही पहले एक बार 10 मिनट के लिए और दूसरी बार बुधवार सुबह तक के लिए स्थगित करनी पड़ी।

लगातार शोर-शराबे और हंगामे के बीच ही अध्यक्ष गौतम ने कार्यसूची में शामिल सभी कार्य निपटाए और उसके बाद कार्यवाही कल सुबह तक के लिए स्थगित कर दी।


सुबह सदन की कार्यवाही शुरु होते ही कांग्रेस के आदिवासी विधायक और पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया ने इस मामले को लेकर हंगामा करना शुरु कर दिया। इस पर अध्यक्ष गौतम ने कहा कि पहले परंपरानुसार राष्ट्रीय गीत का गायन हो, उसके बाद किसी और विषय को उठाया जाए।

इसी क्रम में शून्यकाल की शुरुआत में नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह ने एक बार फिर इस मुद्दे को उठाया और कहा कि इस घटना की हर ओर निंदा हुई है। कांग्रेस ने इस बारे में स्थगन प्रस्ताव दिया है और इस मामले पर सदन में चर्चा कराई जाए। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आरोप लगाया कि इस घटना से प्रदेश कलंकित हुआ है।

इसी बीच संसदीय कार्य मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने व्यवस्था का प्रश्न उठाते हुए कहा कि नेता प्रतिपक्ष इस विषय को रख चुके हैं। इसी दौरान पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने इस मुद्दे को लेकर सर्वदलीय बैठक और कार्यमंत्रणा समिति की बैठकों का हवाला दिया, जिस पर अध्यक्ष गौतम ने इस पर आपत्ति उठाते हुए कहा कि कार्यमंत्रणा समिति के संदर्भ में इस प्रकार की टिप्पणी उचित नहीं है।

मामले को लेकर पक्ष-विपक्ष के बीच बहस के बीच कांग्रेस के आदिवासी विधायकों समेत कई अन्य विधायक आसंदी के पास आ गए और सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे।

संसदीय कार्य मंत्री डॉ मिश्रा ने कहा कि इस मामले का पटाक्षेप हो गया है और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान स्वयं पीड़ित के प्रति संवेदना भरा व्यवहार प्रदर्शित कर चुके हैं। इसके बाद भी कांग्रेस सदस्यों की नारेबाजी जारी रही और भारी शोर को देखते हुए अध्यक्ष गौतम ने सदन की कार्यवाही 10 मिनट के लिए स्थगित कर दी, सदन के समवेत होने पर कांग्रेस के सदस्य एक बार फिर हंगामा और सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। इसी बीच अध्यक्ष श्री गौतम ने कार्यसूची में शामिल सभी औपचारिक कार्य निपटाते हुए सदन की कार्यवाही कल सुबह तक के लिए स्थगित कर दी।https://youtu.be/7BlH2hXvfBs

epmty
epmty
Top