3 घंटे के विशेष अभियान में पियक्कड़ों से भर गई थानों की हवालात

3 घंटे के विशेष अभियान में पियक्कड़ों से भर गई थानों की हवालात

गाजियाबाद। सार्वजनिक स्थानों पर दारू को हलक से नीचे उतारने वाले लोगों के खिलाफ चलाए गए पुलिस के विशेष अभियान से कमिश्नरेट के थानों की हवालातें पियक्कड़ों से भर गई। इस दौरान 530 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

शनिवार को गाजियाबाद शहर जोन के डीसीपी राजेश कुमार ने बताया है कि गाजियाबाद पुलिस द्वारा बीते दिन की देर रात सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वाले लोगों के खिलाफ चलाए गए धरपकड़ अभियान के अंतर्गत 530 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस कमिश्नरेट के तीनों जोन में चले तीन घंटे के विशेष अभियान के अंतर्गत सबसे ज्यादा 226 लोग शहर जोन में पकड़े गए हैं।

इनमें विजयनगर से 54, नंदग्राम से 47, कोतवाली नगर और मधुबन बापूधाम से 40-40 पियक्कड़ों को पकड़ा गया है। कविनगर से 29 और सिहानी गेट इलाके से 16 लोग सार्वजनिक स्थान पर दारू पीते पकड़े गए हैं।

ट्रांस हिंडन जोन में डीसीपी निमिष पाटिल की अगवाई में चलाएं गए अभियान के अंतर्गत गिरफ्तार किए गए 147 लोगों में से कौशांबी से 30, खोडा से 25, इंदिरापुरम और टीला मोड़ से 22-22, साहिबाबाद से 20 तथा लिंक रोड एवं शालीमार गार्डन में 14- 14 लोगों को पकड़ा गया है।

डीसीपी राजेश कुमार ने बताया है कि पुलिस को लगातार शिकायतें मिल रही थी कि लोग सड़कों के अलावा दारू की दुकानों के आसपास खुलेआम शराब के पैक हलक के नीचे उतारते हैं। इससे इलाके से होकर गुजरने वाले नागरिकों को परेशानी होती थी। पकड़े गए सभी लोगों को थाने लाया गया, जिससे हवालातें फुल हो गई।

Next Story
epmty
epmty
Top