इमरान मसूद ने शुरू की मोहब्बत की दुकान- कांवड़ियों को बांट रहे फल

इमरान मसूद ने शुरू की मोहब्बत की दुकान- कांवड़ियों को बांट रहे फल

सहारनपुर। आरंभ हो चुकी श्रावण मास की कांवड़ यात्रा पर तीर्थ नगरी हरिद्वार से पवित्र गंगा जल लेकर विभिन्न शिवालयों की ओर बढ़ रहे कांवड़ियों के लिए मोहब्बत की दुकान खोलते हुए कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने कांवड़ियों के बीच फल बांटने का सिलसिला शुरू किया है। शिविर में ठहरे कांवड़ियों के अलावा अपनी मंजिल की तरफ तेजी के साथ बढ़ रहे कांवड़ियों के बीच फल बांटे जा रहे हैं।

18वीं लोकसभा के लिए हुए चुनाव में जनपद सहारनपुर की लोकसभा सीट से कांग्रेस के टिकट पर सांसद बने इमरान मसूद ने श्रावण मास की कांवड़ यात्रा पर गंगाजल लेकर विभिन्न शिवालयों की और बढ़ रहे कावड़ियों के लिए मोहब्बत की दुकान खोली है।

तीर्थ नगरी हरिद्वार से पवित्र गंगाजल लेकर महानगर से होकर गुजर रहे कांवड़ियों के बीच कांग्रेस सांसद की ओर से फल वितरित कराए जा रहे हैं। कांग्रेस सांसद इमरान मसूद एवं उनके साथी विभिन्न स्थानों पर लगाए गए कावड़ सेवा शिविरों में ठहरे कांवड़ियों के अलावा राह चलते कांवड़ियों को फल वितरित कर रहे हैं।

मुख्य बात यह है कि जिस आदर भाव के साथ कांग्रेस सांसद और उनके साथियों की ओर से फल बांटे जा रहे हैं, कांवड़ियें भी उतने ही आदर भाव के साथ दिए जा रहे फल ग्रहण कर रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि बीते दिन जनपद शामली की कैराना लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी की महिला सांसद इकरा हसन संसद के भीतर हिंदुओं के सबसे बड़े स्थल वैष्णो देवी तक ट्रेन चलाने की मांग उठाई थी। कांग्रेस एवं सपा सांसद की मौजूदा गतिविधियों को देखकर ऐसा लग रहा है कि जैसे दोनों ने मोहब्बत की दुकान चलानी शुरू कर दी है।

epmty
epmty
Top