बोले इमरान मसूद- हम भी राम के वंशज है- मुझे भी राम मंदिर ट्रस्ट....

बोले इमरान मसूद- हम भी राम के वंशज है- मुझे भी राम मंदिर ट्रस्ट....

नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने लोकसभा में केंद्रीय मंत्री द्वारा पेश किए गए वक्फ बोर्ड संशोधन विधेयक- 2025 को लेकर कहा है कि हम भी श्री राम के वंशज है और मुझे भी राम मंदिर के ट्रस्ट में शामिल करा दीजिए।

मंगलवार को केंद्रीय संसदीय कार्य एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री किरेन रिजिजू द्वारा लोकसभा में वक्फ बोर्ड संशोधन विधेयक- 2025 को पेश किए जाने पर पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सहारनपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने कहा है कि हम भी राम के वंशज हैं इसलिए मुझे भी राम मंदिर के ट्रस्ट में शामिल करा दीजिए, तब आप ऐसा क्यों नहीं करते?

कांग्रेस सांसद ने कहा कि केंद्र सरकार ने वक्फ बोर्ड संशोधन विधेयक- 2025 के जरिए जमीनों को विवादित बता दिया है और 78 फीसदी वक्फ की संपत्ति को विवादास्पद घोषित कर दिया है।

उन्होंने कहा है कि केंद्र सरकार के मुताबिक जब तक जमीन विवादित रहेगी उस समय तक वह भारत सरकार की प्रॉपर्टी रहेगी। उन्होंने कहा है कि इस बात की कोई समय सीमा नहीं है कि आखिर कब तक जमीन विवाद का यह मामला सुलझेगा।

उन्होंने कहा कि वक्फ की प्रॉपर्टी को बोर्ड द्वारा गरीबों के लिए किया जाता है , जिससे उसके माध्यम से मिलने वाली आमदनी से उनकी गुजर बसर हो सके। मगर सरकार इस पर भी अपना जुल्म करने में लगी हुई है।

Next Story
epmty
epmty
Top