ग्रामीण क्षेत्रों के विकास में पंचायती राज संस्थाओं की अहम भूमिका:सिंह
सिरसा। हरियाणा के बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के विकास में पंचायती राज संस्थाओं की अहम भूमिका होती है। सिरसा के ग्रामीण क्षेत्र के लोग बधाई के पात्र हैं जिन्होंने पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न करवाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई तथा गांवों के पढ़े लिखे युवाओं का सरपंच व पंच पदों पर चुनाव किया। इस युवा एनर्जी का फायदा गांवों के विकास के साथ-साथ पूरे हरियाणा को भी मिलेगा।
बिजली मंत्री बुधवार को यहां अपने निवास पर जिला में नवनिर्वाचित पंच-सरपंचों व भारी संख्या में ग्रामीण क्षेत्रों से आए लोगों को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने नवनिर्वाचित करीब 200 गांवों के पंच-सरपंचों से मुलाकात कर उन्हें उनकी जीत पर बधाई व शुभकामनाएं दी। उन्होंने आश्वासन दिया कि उनके गांवों में विकास के पहिये को किसी भी सूरत में रुकने नहीं दिया जाएगा और सरकार उनके गांवों का विकास करने में उन्हें भरपूर मदद प्रदान करेगी।
उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास पर काम करती है। उन्होंने विश्वास दिलाते हुए कहा कि गांव के विकास को लेकर किसी तरह की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि हरियाणा की जनता ने हमेशा प्रदेश सरकार के विकास व नीतियों पर भरोसा जताया है और इसी भरोसे के अनुरुप गांवों में योग्य उम्मीदवारों को पंच-सरपंच के लिए चुना है।
उन्होंने कहा कि सरकार के पास विकास के लिए धन की कोई कमी नहीं है। गांवों ने जो जिम्मेवारी आपको सौंपी है उसको वो बेहतरीन तरीके से निभाएं। मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में पूरे प्रदेश में बिना भेदभाव के विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। नवनियुक्त सरपंच एवं पंच लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरते हुए अपने दायित्व का निर्वहन करें और गांवों में विकास की गति को और ज्यादा बढ़ाएं। ग्रामीण क्षेेत्रों की समस्याओं का तत्परता से निपटान के साथ-साथ विकास की गति को तेजी किया जाए। महात्मा गांधी की सोच कि भारत गांवों में बसता है को साकार करते हुए हम सभी को साथ मिलकर स्वच्छ और सुंदर गांव का निर्माण करना है। इसके लिए आप सबके समुचित साथ की आवश्यकता है।
बिजली मंत्री ने बताया कि हाल ही में संसदीय स्थाई समिति ने गुरुग्राम स्थित मॉडल जिला जेल भौंडसी का दौरा किया था और दौरे के उपरांत उन्होंने इस जेल की काफी प्रशंसा की और हरियाणा की जेल प्रबंधन प्रणाली से काफी प्रभावित हुए। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश की जेलों में बेकरी, मिठाइयां, फर्नीचर, स्किल डिवलेपमेंट सैंटर, लीगल केयर एवं स्पोर्ट सैंटर आदि अनेक काम किए जा रहे हैं, जिससे कैदियों का कौशल विकास भी हो रहा है।
वार्ता