ADG बरेली ज़ोन से मिला IMC का प्रतिनिधि मण्डल- पैग़म्बर ए इस्लाम...

ADG बरेली ज़ोन से मिला IMC का प्रतिनिधि मण्डल- पैग़म्बर ए इस्लाम...

बरेली। आई एम सी प्रमुख मौलाना तौकीर रज़ा खान के निर्देश पर इत्तेहाद-ए-मिल्लत कॉन्सिल के प्रदेश संगठन प्रभारी नदीम कुरैशी की अगुबाई में आई एम सी के पदाधिकारियों ने अपर पुलिस महानिदेशक, बरेली ज़ोन रमित शर्मा से मुलाक़ात करके पैगंबर ए इस्लाम को लेकर ए मर्यादित टिप्पणी करने वाले संजय मिश्रा, और विवेक मिश्रा की गिरफ्तारी की माँग कर एक ज्ञापन सौपा। पुलिस महानिदेशक से मुलाकात के दौरान नदीम कुरैशी ने बताया की पैगम्बर-ए-इस्लाम पर अमर्यादित टिप्पणी कर धार्मिक भावनाओं को आहत करने तथा देशभर में साम्प्रदायिक सौहार्द को ख़तरे में डालने वाले पीलीभीत निवासी संजय मिश्रा,और विवेक मिश्रा की गिरफ़्तारी की जाये।

कुरैशी ने कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से एक वीडियो क्लिप देशभर में तेज़ी से वायरल हो रहा है, ख़ुद को संजय मिश्रा कहने वाला व्यक्ति इस वीडियो क्लिप में पैगम्बर-ए-इस्लाम की शान में गुस्ताख़ी करता दिखाई-सुनाई दे रहा है। उन्होंने कहा है कि इससे न केवल मुसलमानों की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं बल्कि देशभर में साम्प्रदायिक माहौल ख़तरे में पड़ गया है।

उन्होंने बताया है कि समाचार माध्यमों से यह भी संज्ञान में आया है कि संजय मिश्रा नामक इस व्यक्ति ने पीलीभीत ज़िले के माधोटांडा इलाक़े में आयोजित एक कार्यक्रम में यह अशोभनीय और अमर्यादित टिप्पणी की है। इसके बाद न्यायप्रिय तथा देशप्रेमी नागरिकों ने उक्त ख़ुराफ़ाती व्यक्ति के विरुद्ध एफ.आई.आर. दर्ज कराई हैं, जिनमें धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचाने, धर्म के आधार पर समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देने, शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान करने और आपराधिक धमकी देने से संबंधित गंभीर धाराएं शामिल हैं। इसके बावजूद अब तक गिरफ़्तारी नहीं हुई है।

इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल (आई.एम.सी.) इस ज्ञापन के माध्यम से आपसे माँग करती है कि देशभर में शांति क़ायम रखने तथा मुसलमानों की धार्मिक भावनाओं की सुरक्षा के लिए इस प्रकरण में कड़ी से कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से नदीम कुरैशी, शाहनवाज़ खान वारसी, सुहैब रज़ा खान, शरोज़ अली बुखारी,अनीस सकलैनी, मोहसिन खान, अलत्मश रज़ा खान, अनस रज़ा, समीर कुरैशी, मिना भाई,आदि मौजूद रहे।

Next Story
epmty
epmty
Top