अवैध रूप से रखी गयी देशी और विदेशी मदिरा जप्त

अवैध रूप से रखी गयी देशी और विदेशी मदिरा जप्त

मुरैना। मध्यप्रदेश के मुरैना जिले की जौरा थाना पुलिस ने आज जोरा कस्बे में स्थित एक बहुमंजिला मकान से लोकसभा चुनाव के दौरान उपयोग करने के उद्देश्य से रखी गयी लगभग दो लाख रुपये कीमत की देशी और विदेशी मदिरा जप्त की।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि एक सूचना मिली थी कि जौरा कस्बे में एक सरकारी स्कूल के समीप एक बहुमंजिला भवन की दुकान में लोकसभा चुनाव के दौरान उपयोग करने के लिये बड़ी मात्रा में शराब का भंडारण किया गया है। पुलिस ने छापा मारकर दुकान की तलाशी ली, तो उसमें दो लाख रुपये कीमत की देशी और विदेशी मदिरा तथा बीयर की चवालीस पेटियां बरामद कीं।

सूत्रों के अनुसार मौके से पुलिस को देखकर आरोपी भाग निकले। पुलिस ने अज्ञात लोगोें के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर इसकी जांच शुरू कर दी है।

Next Story
epmty
epmty
Top