अवैध रूप से कब्जा कर बनाई मजारे बुलडोजर से ध्वस्त- लोगों में हडकंप
देहरादून। वन विभाग के प्रमुख सचिव के निर्देश पर चलाए गए अतिक्रमण हटाओ अभियान के अंतर्गत वन विभाग की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करके बनाई गई दर्जनभर से भी अधिक मजारे बुलडोजर की सहायता से ध्वस्त कर दी गई है। मुख्य सचिव का कहना है कि धार्मिक स्थल हो या मकान दुकान। वन विभाग की जमीन पर कब्जा करके बनाए गए यह सब हटाए जाएंगे।
वन विभाग के प्रमुख सचिव आरके सुधांशु की ओर से कहा गया है कि हाईकोर्ट के निर्देश पर वन विभाग की जमीन को कब्जा मुक्त कराने के लिए अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की जा रही है। राज्य के सभी वन प्रभागों से तमाम ऐसे अतिक्रमणों का चिन्हीकरण करते हुए कंबाइन सूची तैयार की जा रही है। इसके बाद इन अवैध कब्जों का वर्गीकरण किया जाएगा। इस सूची में कुछ ऐसे धार्मिक स्थल है जिनमें ना तो वहां पर कोई रह रहा है जबकि कुछ ऐसे भी अतिक्रमण है जो किसी ने बना कर छोड़ दिए हैं। वन विभाग की ओर से की गई अतिक्रमण के खिलाफ कार्यवाही से अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मचा हुआ है। सरकार की ओर से वन मंत्री सुबोध उनियाल ने स्पष्ट किया है कि अतिक्रमण हटाने के खिलाफ चल रही कार्रवाई अभी तो शुरुआत है। जहां कहीं भी वन विभाग की भूमि पर अतिक्रमण हुआ पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। अवैध कब्जा मुक्त किये जाने की इस कार्यवाही में चाहे धार्मिक स्थल हो या मकान अथवा दुकान, सबका नामोनिशान मिटाया जाएगा।