दो साल से संचालित अवैध स्विमिंग पूल पर डीएमके निर्देश पर जडा ताला

दो साल से संचालित अवैध स्विमिंग पूल पर डीएमके निर्देश पर जडा ताला

मेरठ। क्रिकेट खेलने के बाद नहाने के लिए पहुंचे किशोर की स्विमिंग पूल के भीतर मौत हो जाने के मामले का संज्ञान लेते हुए बिना अनुमति के संचालित स्विमिंग पूल को जिलाधिकारी के निर्देशों के बाद पुलिस द्वारा बंद कर दिया गया है।

शनिवार को जनपद मेरठ के जानी थाना क्षेत्र के सिवाल खास में शिव मंदिर के पीछे बगैर परमिशन लिए अवैध तरीके से संचालित किये जा रहे स्विमिंग पूल पर शुक्रवार को क्रिकेट खेलने के बाद नहाने के लिए पहुंचे किशोर की मौत होने के बाद जिलाधिकारी के निर्देश पर पुलिस द्वारा ताला जड़ दिया गया है।

जिलाधिकारी दीपक मीणा ने अवैध रूप से संचालित स्विमिंग पूल को बंद कराने का आदेश देने के साथ एसडीएम को इस बात की जांच करने का आदेश दिया है कि बिना अनुमति के स्विमिंग पूल को कैसे संचालित किया जा रहा था और बिजली कनेक्शन स्विमिंग पूल को किस आधार पर दिया गया था? जिलाधिकारी द्वारा किशोर की मौत के मामले को लेकर अवैध स्विमिंग पूल संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है।

Next Story
epmty
epmty
Top