किसान की अनुमति के बिना कर रहे थे खेत में अवैध खनन - पहुंचे किसान तो..

मुजफ्फरनगर। थाना मंसूरपुर क्षेत्र के गांव बोपाडा में खनन माफिया का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। बिना किसान की अनुमति के खेत से मिट्टी निकालने के दौरान ग्रामीणों ने खनन माफिया की एक जेसीबी और तीन डंफरों को पकड़ लिया।
ग्रामीणों के अनुसार खनन माफिया बिना किसान की अनुमति के उनके खेत से मिट्टी निकाल रहे थे। जब किसान मौके पर पहुंचे तो जेसीबी और डंफर चालक मौके से फरार हो गए। इस दौरान खनन माफिया भी कई साथियों के साथ गाड़ी में सवार होकर मौके पर पहुंचा।
ग्रामीणों का आरोप है कि खनन माफिया ने उनके ऊपर फायरिंग की। हालांकि, ग्रामीणों के विरोध को देखते हुए खनन माफिया अपनी गाड़ी मौके पर छोड़कर फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही PRV 112 पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। ग्रामीणों की शिकायत पर पुलिस ने जेसीबी और डंफरों को कब्जे में ले लिया है।