नोटिस को किया अनदेखा- बुलडोजर ने अतिक्रमण उखाड़ फेंका
हमीरपुर। नगर पालिका परिषद की ओर से विधिवत रूप से जारी किए गए नोटिसों को हवा में उड़ाते हुए अतिक्रमणकारियों ने अपने अवैध निर्माण को नहीं हटाया। बुलडोजर के साथ कार्यवाही करने पहुंचे अफसरों को देखते ही दुकानदार हाथ जोड़कर खड़े हो गए लेकिन बुलडोजर महाराज ने किसी की नहीं सुनी और अपनी रफ्तार को तेज करते हुए अवैध अतिक्रमण को गिराता चला गया।
बृहस्पतिवार को जिलाधिकारी के आदेशों पर नगर पालिका परिषद के अफसर पुलिस फोर्स को साथ लेकर नगर की सड़कों पर किए गए अतिक्रमण एवं अवैध रूप से विकसित टैक्सी स्टैंड तथा अवैध वाहनों के संचालन पर रोक लगवाने के लिए सड़क पर उतर पड़े। इससे पहले 17 मई को जिलाधिकारी ने अफसरों के साथ मीटिंग करते हुए जनपद भर के सभी स्थानों पर सरकारी जमीन पर हुए अतिक्रमण को हटवाने के निर्देश दिए थे। इसी के चलते जनपद की नगर पालिका एवं नगर पंचायत द्वारा अतिक्रमण कार्यों को नोटिस देते हुए 3 दिन में अपना अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी थी।
लेकिन दुकानदारों ने पालिका की ओर से दिए गए इन नोटिसों पर कोई ध्यान नहीं दिया और नोटिस में दी गई हिदायत को इस कान से सुनकर उस से निकाल दिया। बृहस्पतिवार को जब सरकारी अफसर बुलडोजर को साथ लेकर मार्किट में पहुंचे तो दुकानदारों की सिट्टी पिट्टी गुम हो गई। अनेक दुकानदार पुलिस के सामने हाथ जोड़कर गुहार लगाने लग गए। लेकिन बुलडोजर ने किसी की नहीं सुनी और वह सरकारी जमीन पर किए गए अतिक्रमण को जमींदोज करता हुआ चला गया।