IFS अधिकारी ने राजधानी दिल्ली में बिल्डिंग से नीचे लगे छलांग

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के चाणक्यपुरी इलाके में इंडियन फॉरेन सर्विस के अधिकारी ने बिल्डिंग से कूद कर जान दे दी है सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है शुक्रवार को राजधानी दिल्ली के चाणक्यपुरी इलाके में रह रहे इंडियन फॉरेन सर्विस के अधिकारी ने बिल्डिंग से नीचे छलांग लगाकर अपनी जान दे दी है।
इंडियन फॉरेन सर्विस के अधिकारी के जमीन पर गिरते ही उन्हें लहूलुहान हुए देखकर मौके पर पहुंचे लोगों ने स्थानीय पुलिस को घटना की जानकारी दी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जमीन पर गिरकर बुरी तरह से लहूलुहान हुए अधिकारी को अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
घटना को लेकर पुलिस द्वारा की गई आरंभिक छानबीन में पता चला है कि बिल्डिंग से कूद कर अपनी जान देने वाले अधिकारी पिछले कुछ दिनों से परेशान चल रहे थे।
शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाने के बाद पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस को घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट भी फिलहाल बरामद नहीं हुआ है।