कर रहे हैं शादी तो हो जाए सावधान- सडक पर बारात की चढत...

कर रहे हैं शादी तो हो जाए सावधान- सडक पर बारात की चढत...
  • whatsapp
  • Telegram

बरेली‌। शादी समारोह का सीजन शुरू होते ही सड़कों पर जाम लगने के सिलसिले तेजी के साथ बढ़ने लगे हैं। सड़क पर हो रही बारात की चढत की वजह से लगने वाले जाम में फंसकर लोगों को अपना कीमती समय बर्बाद करना पड़ता है। लेकिन प्रशासन की ओर से लागू किए गए नए नियमों के अंतर्गत अब केवल 100 मीटर की दूरी में ही बारात की चढत हो सकेगी और चढत का काम भी केवल आधे घंटे के अंदर निपटाना पड़ेगा।

शादी समारोह की वजह से लगने वाले जाम का समाधान निकालने के लिए कमिश्नर एवं आईजी द्वारा अधिकारियों के साथ की गई बैठक में नए नियम बनाते हुए उन्हें लागू करने की जिम्मेदारी अफसरों को सौंपी गई है।

एडीएम सिटी की अध्यक्षता में बनाई गई कमेटी में शामिल एसपी सिटी, सिटी मजिस्ट्रेट, प्राधिकरण के सचिव और अपर नगर आयुक्त को जिम्मेदारी सौंपी गई है कि वह शादी समारोह के लिए बनाए गए नियम कानून को सख्ती के साथ लागू करायेंगे।

मंडल आयुक्त एवं आईजी की अध्यक्षता में आयोजित की गई बैठक में बनाए गए नियमों के मुताबिक दूल्हे राजा की चढ़त सड़क पर केवल 30 मिनट के लिए होगी और बारात केवल 100 मीटर के दायरे में घूम कर चढ़त कर सकेगी।

शराब के नशे में टल्ली होकर घंटे तक सड़क पर चढ़ रही बारात में उधम मचाने में सिद्धहस्त हो चुके बाराती घंटे तक अपने डांस के लटके झटके नहीं दिखा सकेंगे। केवल 30 मिनट के भीतर सड़क पर चढत का काम निपटाना पड़ेगा। रात 10:00 बजे के बाद बैंड की सुरीली धुनें और डीजे का कानफोडू धमाका नहीं हो सकेगा। नियम तोड़ने पर विकास प्राधिकरण की ओर से बारात घर और कार्यक्रम को स्थल को सील कर दिया जाएगा।

Next Story
epmty
epmty
Top