नहीं कराया यह काम तो 1 जून से बंद हो जाएगा एलपीजी गैस कनेक्शन
नई दिल्ली। पेट्रोलियम एवं गैस मंत्रालय की ओर से एलपीजी कनेक्शन का उपयोग कर रहे उपभोक्ताओं को कहा गया है कि वह अनिवार्य रूप से अपने गैस कनेक्शन की बायोमेट्रिक ईकेवाईसी करवा ले। अन्यथा उनका गैस कनेक्शन बंद कर दिया जाएगा।
भारत सरकार के पेट्रोलियम एवं गैस मंत्रालय की ओर से एलपीजी गैस कनेक्शन का इस्तेमाल कर रहे उपभोक्ताओं से कहा गया है कि घरेलू गैस कनेक्शन का इस्तेमाल कर रहे उपभोक्ता संबंधित गैस एजेंसी पर पहुंच कर अपना बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण करवा ले। क्योंकि ईकेवाईसी करना प्रत्येक उपभोक्ता के लिए अनिवार्य किया गया है।
गैस मंत्रालय ने कहा है कि जिन उपभोक्ताओं ने अभी तक अपनी बायोमेट्रिक ईकेवाईसी नहीं कराई है तो वह 1 जून से पहले समय रहते करा ले। क्योंकि इस संबंध में पेट्रोलियम एवं गैस मंत्रालय ने पहले ही तारीख को एक्सटेंड कर दिया है।
मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि पहले एलजी कंज्यूमर्स अपनी ईकेवाईसी 31 दिसंबर 2023 तक करा सकते थे, लेकिन पेट्रोलियम एवं गैस मंत्रालय ने इस तारीख में बदलाव करते हुए अब इसे 31 मई 2024 तक कर दिया है। गैस मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि 31 मई 2024 तक अपनी बायोमेट्रिक ईकेवाईसी नहीं कराने वाले उपभोक्ताओं की आपूर्ति बाधित कर दी जाएगी और यह लोग सब्सिडी का लाभ भी नहीं ले पाएंगे।