दबदबा हो तो ऐसा- वार्ड को दफ्तर बनाकर जिला अध्यक्ष ने कर डाली बैठक

दबदबा हो तो ऐसा- वार्ड को दफ्तर बनाकर जिला अध्यक्ष ने कर डाली बैठक

कानपुर। उत्तर प्रदेश से निकालकर पूरे भारत में चर्चित हुए दबदबा शब्द को और अधिक शक्तिशाली बनाते हुए भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष ने टूटे पैर के साथ अस्पताल के वार्ड को पार्टी का दफ्तर बनाते हुए कार्यकर्ताओं की बैठक ली और पार्टी का कामकाज निपटाया।

दरअसल कानपुर के बीजेपी जिला अध्यक्ष डिक्लेअर किए गए अनिल दीक्षित का एक दुर्घटना में पैर टूट गया था। जिसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

जिला अध्यक्ष नियुक्त होने के बाद टूटे पैर के साथ अस्पताल में इलाज करा रहे भाजपा नेता ने दबदबा दिखाते हुए अस्पताल के वार्ड को दफ्तर का रूप दिया और पार्टी का बैनर टांगकर कार्यकर्ताओं की बैठक बुलाई।

बीजेपी का दफ्तर बने वार्ड में पहुंचे कार्यकर्ताओं को अस्पताल के बेड एवं बेंच पर बैठाया गया और कार्यकर्ताओं के साथ पार्टी के नीति एवं कार्यकर्मों पर विचार विमर्श करते हुए कुछ प्रस्ताव भी पारित किए गए।

भाजपा जिला अध्यक्ष ने वार्ड बने दफ्तर में हुई बैठक में पारित हुए प्रस्तावों पर अपने दस्तखत भी किये। अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को लेकर लोग अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे हैं।

पार्टी कार्यकर्ता जहां भाजपा जिला अध्यक्ष की इस कार्य प्रणाली को समर्पण करार दे रहे हैं, वहीं अन्य लोग इसे जिला अध्यक्ष का दबदबा बता रहे हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top