चाय के चस्की डॉक्टर को नहीं मिली चाय, तो सर्जरी छोड़....

चाय के चस्की डॉक्टर को नहीं मिली चाय, तो सर्जरी छोड़....
  • whatsapp
  • Telegram

नागपुर। महाराष्ट्र में स्थित एक सरकारी अस्पताल से चाय के चस्की डॉक्टर का चौकाने वाला मामला सामने आया है। यहां पर जब डॉक्टर को चाय नहीं मिली तो वह इस कदर नाराज हो गया कि वह सर्जरी बीच में ही छोड़कर ऑपरेशन थिएटर से निकालकर चाय पीने के लिए चल दिया। इस बीच एनेस्थीसिया लगवा कर बेहोश पड़ी चार महिलाओं का इलाज बीच में ही रुका रहा जिसके चलते दूसरे अस्पताल से डॉक्टर को बुलाकर करवाना पड़ा।

दरअसल यह घटना 3 नवंबर को नागपुर के मोड तहसील में स्थित स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में हुई थी। जिस दिन यह घटना हुई उस दिन 8 महिलाओं की परिवार नियोजन के तहत अस्पताल में नसबंदी की जानी थी, जिसके चलते चार महिलाओं की सर्जरी हो चुकी थी और चार की अभी बाकी थी। लेकिन बाकी बची महिला मरीजों को एनेस्थीसिया देने के बाद डॉक्टर ने अस्पताल कर्मचारियों से चाय की डिमांड की। लेकिन काफी देर होने के बाद तक भी डॉक्टर के पास चाय नहीं पहुंची तो वह नाराज हो गया और ऑपरेशन थिएटर से बिना सर्जरी किये ही निकल पड़ा।

आपको बता दें डॉक्टर के इस तरह से नाराज होकर जाने के बाद अस्पताल प्रशासन ने जिला चिकित्सा अधिकारी से संपर्क कर पूरी घटना की जानकारी दी। तो आनंन–फानन में बेहोश पड़ी महिलाओं की सर्जरी करने के लिए दूसरे डॉक्टर को भेजा गया। इसके बाद बेहोश पड़ी महिलाओं का इलाज किया गया। जिला प्रशासन ने अब इस मामले की जांच के आदेश दिए हैं और कहां है कि डॉक्टर के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।

epmty
epmty
Top