शराब ने नशा नहीं किया तो गृहमंत्री को लिख भेजी- चिट्ठी कराओ ठेके की जांच
उज्जैन। ठेके से खरीदी गई दारू के दो क्वार्टर हलक के नीचे उतर जाने के बाद भी जब पियक्कड़ को नशा नहीं हुआ तो उसने गृहमंत्री को चिट्ठी लिख कर भेजी और कहा कि इस बात की जांच कराई जाए कि शराब नशा क्यों नहीं कर रही है।
दरअसल उज्जैन के रहने वाले लोकेंद्र सोठिया ने दारू का मजा लेते हुए नशा करने के लिए सरकारी ठेके से देसी दारू का एक क्वार्टर खरीदा था। पानी और नमकीन के चखने आदि के साथ लोकेंद्र सोठिया पूरे क्वार्टर को हलक के नीचे उतार गया तो उसे नशा नहीं हुआ। अपनी इच्छा के अनुरूप दारू का नशा नही होने पर नशे की पूर्ति के लिए लोकेंद्र सोठिया ने दोबारा से ठेके पहुंचकर एक और क्वार्टर खरीदा और उसे भी पानी और चखने के साथ हलक से नीचे उतार लिया। मगर शायद ठेके से खरीदी गई दारू में खोट था जिसके चलते लोकेंद्र सोठिया को जरा भी नशा नहीं हुआ।
जेब से रुपए चले जाने के बावजूद भी नशे की इच्छा पूरी नहीं होने से आहत हुए लोकेंद्र सोठिया ने देश के गृहमंत्री अमित शाह तथा जिला आबकारी विभाग को बाकायदा चिट्ठी लिखी और ठेकेदार के खिलाफ शिकायत करते हुए ठेके पर बिकने वाली दारू की जांच कराए जाने की मांग की।
लोकेंद्र सोठिया का कहना है कि जब दो क्वार्टर हलक के नीचे उतर जाने के बाद भी नशा नहीं हो रहा है तो निश्चित ही शराब के ठेके पर बेची जा रही दारू में शत प्रतिशत खोट है।