पैदा नहीं हुई औलाद तो किया ऐसा काम- अब हो रही चौतरफा चर्चा
बांदा। घर में पाली गई बकरी के बच्चों का जन्मदिन मनाने के लिए मालिक ने अपने घर को सजाया संवारा और डीजे की धमक के बीच केक काटने के बाद मोहल्लों के लोगों को विधिवत तौर पर पार्टी दी। बकरी के बच्चों के जन्मदिन में शामिल हुए लोगों ने मौके पर बज रहे डीजे की धमक पर जोरदार नृत्य किया और बकरी के बच्चों के गले में माला डालकर उनके दीर्घायु होने की शुभकामना दी।
दरअसल बांदा शहर के काशीराम कॉलोनी में मनाया गया अनोखा जन्मदिन अब लोगों के बीच चर्चाओं का कारण बन रहा है। काशीराम कॉलोनी में रहने वाले राजा नामक व्यक्ति ने घर में पाली गई अपनी बकरी के दो बच्चों का जन्मदिन जब धूमधाम से मनाया तो यह अनोखा जन्मदिन चर्चाओं में आ गया।
बकरी के बच्चों का जन्मदिन मनाने के लिए राजा ने मोहल्ले भर के लोगों को बुलावा भेजा और उन्हें दावतनामें पर बुलाया। बातचीत किए जाने पर राजा ने बताया है कि तमाम प्रयासों के बावजूद उनके कोई औलाद नहीं हुई है।
तकरीबन 1 साल पहले घर में पाली गई बकरी ने जब 2 बच्चों को जन्म दिया तो आज प्रथम वर्षगांठ पर उन दोनों बच्चों का जन्मदिन मनाया गया है। राजा ने कहा है कि वह बकरी के इन दोनों बच्चों को अपने बच्चों की तरह ही पाल पहुंचकर उनकी देखरेख करता है और वह इन दोनों बच्चों को हर समय अपने साथ रखता है। रिक्शा चलाकर अपनी और परिवार की गुजर-बसर करने वाला राजा पूरे दिन रिक्शा में इन दोनों बच्चों को साथ में ही लेकर सवारियों के साथ शहर की सडकों पर घूमता है।