सिलेंडर के अंदर छुपाया गया आईईडी बम बरामद- किया डिफ्यूज

सिलेंडर के अंदर छुपाया गया आईईडी बम बरामद- किया डिफ्यूज
  • whatsapp
  • Telegram

श्रीनगर। सुरक्षाबलों द्वारा सर्च अभियान चलाते हुए एक आईईडी बम बरामद किया गया है। इस बम को एलपीजी गैस सिलेंडर के अंदर छुपा कर रखा गया था। बरामद हुए आईईडी बम को फिलहाल सुरक्षा बलो द्वारा डिफ्यूज करते हुए निष्क्रिय कर दिया गया है।

बुधवार को जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में सुरक्षा बलों ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए सर्च अभियान चलाकर एक आईईडी बम बरामद किया है।,गैस सिलेंडर के अंदर छुपा कर रखे गए इस आईईडी बम के बरामद होने के बाद सुरक्षा बलों द्वारा फिलहाल बम को डिफ्यूज करते हुए निष्क्रिय कर दिया गया है। उल्लेखनीय है कि जम्मू कश्मीर के राजौरी में 21 दिसंबर को आतंकवादियों द्वारा सेना की टीम के ऊपर हमला किया गया था। घात लगाकर किए गए इस हमले में सेना के पांच जवान शहीद हो गए थे। आतंकियों द्वारा किए गए हमले की इस घटना के बाद भारतीय सेवा एवं स्थानीय पुलिस लगातार सर्च ऑपरेशन चलते हुए आतंकी ठिकानों पर अपना शिकंजा कस रही है।

Next Story
epmty
epmty
Top