IDF का बड़ा ऐलान- हवाई हमले में हिजबुल्ला का चीफ नसरुल्ला हुआ ढेर

IDF का बड़ा ऐलान- हवाई हमले में हिजबुल्ला का चीफ नसरुल्ला हुआ ढेर

नई दिल्ली। इजरायल की ओर से किए गए हवाई हमले में हिजबुल्ला का चीफ हसन नसरुल्लाह मारा गया है। हालांकि हिजबुल्ला की ओर से अभी तक नसरुल्लाह की मौत की पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन आईडीएफ ने नसरुल्ला की मौत का दावा किया है।

शनिवार को लेबनान की राजधानी बेरुत में इजरायल की ओर से किए गए हवाई हमले में हिजबुल्ला चीफ नसरुल्लाह मारा गया है। इजरायली सेना की ओर से किए गए एक बड़े दावे में कहा गया है कि जब आईडीएफ ने लेबनान की राजधानी बेरुत के हिजबुल्ला हेड क्वार्टर पर हवाई हमला किया था तो भीतर नसरुल्ला भी मौजूद था।

बेरुत पर हुए हमले के कई घंटे बाद भी हिजबुल्ला ने नसरुल्लाह के ठीक होने को लेकर कोई बयान जारी नहीं किया है। इजरायली सेना की ओर से किए गए हमले में मारा गया हिजबुल्ला चीफ नसरुल्लाह वर्ष 1992 से लेकर अभी तक हिजबुल्ला का सुप्रीम कमांडर था।

Next Story
epmty
epmty
Top