आईसीआईसीआई फ्रॉड- चंदा कोचर के बाद अब एक और गिरफ्तारी

आईसीआईसीआई फ्रॉड- चंदा कोचर के बाद अब एक और गिरफ्तारी

नई दिल्ली। आईसीआईसीआई बैंक में हुए फ्रॉड के मामले की जांच कर रही सीबीआई ने आज फिर से बड़ा एक्शन लेते हुए वीडियोकॉन ग्रुप के प्रमोटर को गिरफ्तार कर लिया है। वीडियोकॉन ग्रुप के प्रमोटर की गिरफ्तारी करोड़ों रुपए के लोन में कथित अनियमितता बरते जाने को लेकर की गई है।

सोमवार को केंद्रीय जांच ब्यूरो की ओर से आईसीआईसीआई बैंक फ्रॉड केस में की गई बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत वीडियोकॉन ग्रुप के प्रमोटर वेणुगोपाल धूत को गिरफ्तार कर लिया गया है। वीडियोकॉन ग्रुप के प्रमोटर की यह गिरफ्तारी वर्ष 2012 में आईसीआईसीआई बैंक से लिए गए 3250 करोड़ रुपए के लोन में कथित अनियमितता बरते जाने के सिलसिले को लेकर की गई है। वीडियोकॉन ग्रुप के प्रमोटर की गिरफ्तारी से पहले केंद्रीय जांच ब्यूरो द्वारा आईसीआईसीआई बैंक की सीईओ रही चंदा कोचर और उसके पति दीपक कोचर को गिरफ्तार किया गया था।

Next Story
epmty
epmty
Top