विजिलेंस के छापे में IAS अफसर रिश्वत लेते रंगे हाथ अरेस्ट

विजिलेंस के छापे में IAS अफसर रिश्वत लेते रंगे हाथ अरेस्ट

जयपुर। फिश फॉर्मिंग टेंडर के लिए लाइसेंस बनाने की एवज में रिश्वत ले रहे आईएएस अफसर के साथ एडिशनल डायरेक्टर को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है। एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने दोनों अधिकारियों को उनके दफ्तर से गिरफ्तार किया और दोनों को पूछताछ के लिए अपने कार्यालय ले गई है।

एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने छापामार कार्यवाही करते हुए मत्स्य विभाग के डायरेक्टर आईएएस अफसर प्रेम सुख बिश्नोई एवं एडिशनल डायरेक्टर राकेश देव को शुक्रवार की देर रात 35 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा है।

जयपुर की एसीबी टीम द्वारा टोंक रोड स्थित दफ्तर पर की गई छापामार कार्यवाही में दोनों अफसर गिरफ्तार किए गए हैं। रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किए गए दोनों अधिकारियों को एसीबी अपने दफ्तर पर ले गई है । छापा मार कार्यवाही करने वाले विजिलेंस के अफसर ने बताया है कि शिकायत करने वाले व्यक्ति ने पिछले साल के अगस्त महीने में टोंक में फिश फार्मिंग के लिए टेंडर लिया था और उसने नवंबर में लाइसेंस देने की डिमांड की थी।

लेकिन अफसरों की ओर से उसे लाइसेंस नहीं दिया गया, जिसके लिए उसे 100000 लाख रुपए की डिमांड की गई थी। पीड़ित ने बृहस्पतिवार को एसीबी से संपर्क किया सूचना कंफर्म होने के बाद रिश्वतखोरों की गिरफ्तारी के लिए जाल बिछाया गया। एडीजी हेमंत प्रियदर्शी ने बताया है कि आईएएस प्रेमसुख बिश्नोई एवं एडिशनल डायरेक्टर राकेश देव के ठिकानों पर अब सर्च अभियान चलाते हुए दोनों के घर एवं अन्य ठिकानों को तलाशा जा रहा है, जिससे यहां से कुछ मिल सकता है।

Next Story
epmty
epmty
Top