करोड़ों की रिश्वत लेने के आरोप में SIT ने IAS अफसर को किया का अरेस्ट

करोड़ों की रिश्वत लेने के आरोप में SIT ने IAS अफसर को किया का अरेस्ट

नई दिल्ली। एसआईटी ने आईएएस अफसर को ठेकेदार से 1.11 करोड़ रुपए की रिश्वत लेने के आरोप में अरेस्ट कर लिया है।

गौरतलब है कि हरियाणा भवन में रेजिडेंट कमिश्नर के पद पर तैनात आईएएस अफसर धर्मेंद्र सिंह के खिलाफ वर्ष 2022 में नई दिल्ली के रंजीत नगर के रहने वाले ललित ने शिकायत की थी। ललित ने शिकायत में बताया था तक कि जेके भाटिया, पंकज गर्ग और आदि शर्मा ने मिलकर उसे नगर निगम में सरकारी टेंडर दिलाने का झांसा देकर 1.11 करोड रुपए की रिश्वत ली थी। जब ललित मित्तल को कोई भी सरकारी ठेका नहीं मिला तो उन्होंने मुकदमा दर्ज करा दिया था।

इसके साथ ही एसआईटी ने जांच शुरू की तो एसआईटी को पता चला कि आईएएस अफ़सर धर्मेंद्र सिंह ने सोनीपत में नगर निगम आयुक्त रहते हुए एक बिल्डिंग के निर्माण में छोड़े गए 52 करोड के टेंडर की राशि को बढ़ाकर 87 करोड कर दिया था। एसआईटी की टीम ने जब इसकी जांच तकनीकी टीम से कराई तब भी एसआईटी को गड़बड़झाला मिला था। अब एसआईटी ने आईएएस अफसर धर्मेंद्र सिंह को गुरुग्राम स्थित उनके घर से गिरफ्तार कर लिया गया है। एसआईटी की इस कार्रवाई से हरियाणा के प्रशासनिक हलकों में हड़कंप मच गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top