प्रसार भारती के नए बॉस बने IAS नवनीत सहगल- सूचना मंत्रालय...

प्रसार भारती के नए बॉस बने IAS नवनीत सहगल- सूचना मंत्रालय...

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने से पहले उत्तर प्रदेश के आईएएस अफसर नवनीत सहगल को सरकार की ओर से बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए ऑर्डर में तत्काल प्रभाव से 3 साल के लिए उन्हें नियुक्त किए जाने और तुरंत पदवार ग्रहण करने के आदेश दिए गए हैं। शनिवार को केंद्र सरकार की ओर से उत्तर प्रदेश के आईएएस अफसर नवनीत सहगल को प्रसार भारती का चेयरमैन नियुक्त किया गया है।

भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की तरफ से इस बाबत जारी किए गए ऑर्डर में तत्काल प्रभाव से आईएएस नवनीत सहगल की 3 साल के लिए चेयरमैन पद पर नियुक्ति किए जाने और उन्हें पदभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं।

उल्लेखनीय है कि आईएएस नवनीत सहगल उत्तर प्रदेश की बहुजन समाज पार्टी और समाजवादी पार्टी के अलावा भारतीय जनता पार्टी की सरकारों में ताकतवर पदों पर रहे हैं। प्रसार भारती का अध्यक्ष बनाए जाने के बाद अब आईएएस नवनीत सहगल के लोकसभा चुनाव 2024 के और इलेक्शन में उतरने की अटकलों पर विराम लग गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top