मैं नशे में टल्ली हो गया ओए की करिए की करिए- बिन दुल्हन पड़ा लौटना
फतेहपुर। शादी की खुशी में फूलकर पूरी तरह से कूप्पा हुए युवक ने अपने हलक के नीचे इतनी दारू उतार ली कि उसे बारात की चढ़त और फेरों की भी चिंता नहीं रही। दारू के नशे में टल्ली हुए दूल्हे साहब जब अगले दिन सवेरे नशा खत्म होने पर उठे तो शादी का मुहूर्त निकल चुका था और दुल्हन भी अपने होने वाले जीवनसाथी की इस हालत को देखकर हैरान एवं परेशान थी। लड़की के इनकार पर दूल्हे राजा को बगैर दुल्हन वापस लौटना पड़ा।
दरअसल जनपद फतेहपुर के ख्वाजापुर सेमरइया के रहने वाले चुन्नीलाल ने अपनी छोटी बेटी पूजा देवी की सगाई गाजीपुर थाना क्षेत्र के गांव दरौली के रहने वाले शेर सिंह के इकलौते बेटे कमल लोधी के साथ तय की थी।
शादी के निर्धारित तिथि पर शेर सिंह बेटे की बारात को लेकर लड़की पक्ष में के गांव में पहुंचा। धूमधाम के साथ गांव में बारात के पहुंचने से पहले ही दूल्हे ने दोस्तों के साथ शादी की खुशी में इतनी दारू अपने हलक के नीचे उतार ली की द्वारचार के दौरान नशे में टल्ली हुआ दूल्हा बारातियों के साथ डांस करता रहा।
अंगूर की बेटी ने जब अपना असर दिखाया तो दूल्हा लड़की पक्ष के दरवाजे पर पहुंचते ही धड़ाम से गिर पड़ा। वधू पक्ष के लोगों ने जमीन पर गिरे दूल्हे को उठाया और चारपाई पर लिटाकर उसके होश में आने का इंतजार करने लगे। लेकिन दूल्हे राजा की हालत ऐसी हुई कि दारू का नशा अगले दिन सवेरे तक उसके सिर पर चढ़ा रहा।
सवेरे जब दूल्हे का नशा उतरा तो दुल्हन ने उसके साथ शादी करने से मना कर दिया। दुल्हन के इनकार पर सभी लोग भौंचक्का रह गए। दोनों पक्षों के बीच सवेरे तक वाद-विवाद होता रहा। बाद में वर और कन्या पक्ष के लोगों ने आपसी समझौता कर मामले को शांत कराया।