बाथरूम में चोरी छिपे पति कर रहा था ऐसा काम- बीवी ने रंगे हाथ पकड़ा....

बाथरूम में चोरी छिपे पति कर रहा था ऐसा काम- बीवी ने रंगे हाथ पकड़ा....

कानपुर। बाथरूम में जाकर पत्नी के फोन की कॉल रिकॉर्डिंग सुन रहे पति को जब महिला ने रंगे हाथ पकड़ लिया तो बुरी तरह से भड़क उठी पत्नी ने चिमटा उठाकर पति की जमकर पिटाई कर दी। लहूलुहान हालत में थाने पहुंचे पीड़ित पति और पत्नी का पुलिस ने समझौता करा दिया।

दरअसल कानपुर के मंधना निवासी एक युवक की पत्नी मसाला फैक्ट्री में काम करती है, फैक्ट्री में काम करने वाले एक युवक से इस दौरान महिला का अफेयर हो गया था।

घर पर हमेशा मोबाइल में व्यस्त रहने की वजह से पति को उसके अफेयर को लेकर आशंका हो गई थी, जिसके चलते युवक ने अपने पत्नी के मोबाइल को चोरी छिपे कॉल रिकॉर्डिंग ऐप पर लगा दिया।

इसके बाद जब एक दिन पत्नी काम में व्यस्त थी तो वह चुपचाप बाथरूम में गया और पत्नी के मोबाइल में लगी कॉल रिकॉर्डिंग को सुनने लगा। जैसे ही पत्नी बाथरूम में पहुंची तो उसने पति को रिकॉर्ड की गई बातों को सुनते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया।

इस पर बुरी तरह से भडकी पत्नी ने चिमटा उठाया और युवक को पीट-पीट कर लहू लुहान कर दिया। पत्नी के हाथों पिटाई का शिकार हुआ युवक थाने में शिकायत करने के लिए पहुंचा। इंस्पेक्टर ने बताया है कि पति-पत्नी को बैठाकर दोनों का आपस में समझौता करा दिया गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top