पति पर अत्याचार- पत्नी से आहत होकर फंदे पर झूला हसबैंड- बच्चे ने बताई

आगरा। पत्नियों पर ही नहीं बल्कि आज के इस दौर में अब पतियों पर भी अत्याचार हो रहा है। पिछले कई दिनों ऐसे मामले सामने आया है, कहीं पर पति को पत्नी ने मौत के घाट उतार दिया तो कहीं पर पति फांसी के फंदे पर झूल गया। एक ऐसा ही मामला मोहब्बत की मिसाल ताजनगरी से सामने आया है। बताया गया कि पत्नी की पिटाई से होकर पति फांसी के फंदे पर झूलता हुआ मिला और वहां से पत्नी व उसकी बहने फरार हो गई। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार शनिवार देर शाम थाना अछनेरा क्षेत्र के कस्बा स्थित कांशीराम योजना आवास में रहने वाले 30 वर्षीय हासिम पुत्र लतीफ का शव फंदे से लटका हुआ मिला। हासिम की मौत होने के बाद उसकी पत्नी सिमरर्न उु शब्बो व उसकी तीन बहने वहां से भाग गई। पड़ोसियों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा और हासिम के परिवार वालों को पुलिस ने यह सूचना दी। बताया गया कि हासिम थाना मंटोला क्षेत्र आगरा का मूल निवासी था लेकिन वह कस्बा अछनेरा काशीराम आवास में करीब 6 साल से रह रहा था। पुलिस द्वारा मिली सूचना पाकर हासिम के परिजन वहां पर पहुंचे और हासिम के मामा के लड़के सुहेब पुत्र इदरीश निवासी नाई की मंडी ने पुलिस को तहरीर दी।
इस मामले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है, जिसमें हासिम का पांच वर्षीय पुत्र वीडियो में कह रहा है कि मां आये दिन हासिम से मारपीट एवं झगड़ा करती थी और फांसी लगाकर मर जाने के लिये कहती थी। वायरल वीडियो में मासूम साफ कह रहा है कि मां ने ही उसके पिता की हत्या की है और आज ही घर से चली गई है।
इस मामले को लेकर थाना प्रभारी विनोद कुमार श्रि का कहना है कि पीड़ित परिवार की तरफ से तहरीर मिली है। मामले की जांच की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।