नैनीताल घूमने गई पत्नी की पति ने कर दी हत्या-शव भी ठिकाने लगाया
नई दिल्ली। संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुई महिला का पता लगाते हुए पुलिस ने हत्यारोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। सास और पत्नी से परेशान होकर पति ने ही अपनी पत्नी की घूमने के बहाने नैनीताल ले जाकर उसकी हत्या कर दी थी। पुलिस ने गड्ढे में दबाए गए महिला के शव को भी बरामद कर लिया है।
दरअसल राजधानी दिल्ली के दक्षिणी पश्चिमी दिल्ली के डाबड़ी निवासी 26 वर्षीय बबीता 11 जून को संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई थी। बबीता के माता-पिता ने 15 जून को दिल्ली के द्वारका थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसके बाद पुलिस ने उसकी खोजबीन शुरू कर दी। दिल्ली पुलिस ने बबीता का मोबाइल नंबर जब सर्विलांस पर लगाया तो 12 जून को बबीता के मोबाइल की लोकेशन नैनीताल में हनुमानगढ़ मंदिर के आसपास मिली। पुलिस ने बबीता के पति राजेश राय की मोबाइल कॉल की डिटेल कंगाली तो वह भी 12 जून को हनुमानगढ़ क्षेत्र में मिला। इसके बाद पुलिस ने राजेश राय और उसके परिवारजनों से पूछताछ की। लेकिन पुलिस को बबीता का कुछ सुराग हाथ नहीं लग सका। इसके बाद पुलिस ने एक बार फिर माथा ठनकने पर राजेश राय को पूछताछ के लिए बुलाया। राजेश राय ने इस मर्तबा भी पुलिस को हर तरह से गुमराह करने की कोशिश की लेकिन जब पुलिस ने सख्ती के साथ उससे पूछताछ की तो उसने सारा सच पुलिस के आगे उगल दिया। राजेश ने पुलिस को बताया कि उसने ही पत्नी बबीता की हत्या कर उसका शव नैनीताल में गड्ढे में दबा दिया था। इसके बाद पुलिस की एक टीम राजेश को साथ लेकर नैनीताल पहुंची। दिल्ली पुलिस राजेश द्वारा बताए गए स्थान पर गई तो तो वहां पर बबीता का शव सडी अवस्था में पड़ा हुआ था। राजेश ने पुलिस को बताया कि उसकी सास और पत्नी उसे लगातार परेशान किया करते थे। इसी वजह से उसने बबीता को जान से मारने का प्लान बनाया और प्लान के तहत राजेश अपनी पत्नी बबीता को घुमाने के बहाने नैनीताल लेकर गया और वहां उसकी हत्या कर दी। पत्नी की हत्या के मामले में गिरफ्तार किए गए आरोपी राजेश राय को पुलिस द्वारा मंगलवार को न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया।