वीडियो कॉल में पत्नी की आईब्रो बनी देख भड़के पति ने अरब से दिया 3 तलाक

वीडियो कॉल में पत्नी की आईब्रो बनी देख भड़के पति ने अरब से दिया 3 तलाक
  • whatsapp
  • Telegram

कानपुर। पत्नी की शक्लो-सूरत की झलक देखने के लिए सऊदी अरब से की गई वीडियो कॉल में महिला की आइब्रो बनी हुई देखकर भड़के पति ने बिना कुछ सोचे समझे पत्नी को तीन तलाक दे डाला। ससुराल वालों की प्रताड़ना और तीन तलाक तथा दहेज उत्पीड़न से परेशान महिला अब थाने के चक्कर लगा रही है।

जनपद के बादशाही नाका थाना क्षेत्र के कुली बाजार की रहने वाली गुलसबा के मुताबिक वर्ष 2023 की 17 जनवरी को उसका निकाह कोहना फूलपुर प्रयागराज के रहने वाले मोहम्मद सलीम के साथ हुआ था।

2023 की 30 अगस्त को उसका पति काम करने के लिए सऊदी अरब चला गया था। उसके बाद रोजाना उसकी अपने पति से फोन पर बात होने लगी थी‌। इस बीच ससुराल वाले उसे दहेज के लिए परेशान करने लगे। क्योंकि पिता द्वारा दिए गए दहेज से वह खुश नहीं थे और उनकी डिमांड एक कार की थी।

ससुराल वालों की प्रताड़ना से तंग आकर महिला प्रयागराज से कानपुर लौट आई थी। पीड़िता के मुताबिक 2023 की 4 अक्टूबर को पति ने उसे अप के माध्यम से वीडियो कॉल किया, उस वक्त रात के 9:30 बज रहे थे। पति थोड़ी देर बात करता रहा, फिर एकाएक कहने लगा कि मना करने के बावजूद तुमने आइब्रो बनवा ली है।

इतना कहते ही पति ने फोन काट दिया। फिर पति का वॉइस कॉल आया और कहा मेरी इच्छा के विरुद्ध तुमने आइब्रो बनवाई है। इसलिए मैं तुम्हें सब तरह से तलाक देकर निकाह के बंधन से मुक्त करता हूं और पति ने तीन तलाक देकर फोन काट दिया।

पत्नी ने पति को समझाने की हर संभव कोशिश की और बताया कि उसकी आइब्रो बनी हुई नहीं है। लेकिन पति ने उसकी एक नहीं सुनी। पीड़िता का आरोप है कि उसने मुख्यमंत्री के पोर्टल पर भी इस मामले की‌। परंतु पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। इंस्पेक्टर सुभाष चंद्र का कहना है कि पीड़िता को लोहा मंडी चौकी इंचार्ज ने कई बार रपट लिखाने के लिए संपर्क किया लेकिन वह एफआईआर दर्ज कराने नहीं आई।

Next Story
epmty
epmty
Top