पति-पत्नी को गोली से उडाया-परिवार समेत फरार हुआ आरोपी

पति-पत्नी को गोली से उडाया-परिवार समेत फरार हुआ आरोपी

लखीमपुर खीरी। जनपद में दिल दहला देने वाली वारदात को अंजाम देते हुए देर रात पति-पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। दंपति की हत्या के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। दोहरे हत्याकांड की इस वारदात के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है।

देर रात की अंजाम दी गई डबल मर्डर की ये वारदात कोतवाली मौहम्मदी कस्बा के इस्लामाबाद मौहल्ले की है। मृतकों का नाम राम कृष्ण और उसकी पत्नी गुड्डी है। बताया जा रहा है कि पडोस में रहने वाले इंद्रपाल नाम के शख्स ने पहले राम कृष्ण को गोली मार दी। गोली चलने की आवाज सुनकर नींद से जागी जब गुड्डी बाहर निकली तो आरोपी ने उसे भी गोली मार दी और फरार हो गया। रात के सन्नाटे में गोली चलने की आवाज सुनकर लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी।

पति-पत्नी की हत्या की वारदात के बाद आरोपी इंद्रपाल अपने परिवार के साथ गांव से फरार हो गया. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। पुलिस ने वारदात के पीछे प्रेम प्रसंग का अंदेशा जताया है। घटना के बाद एसपी ने भी मौके पर पहुंचकर जायजा लिया। पुलिस ने हत्यारे की जल्द गिरफ्तारी का दावा किया है। वहीं डबल मर्डर के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। उन्होंने आरोपी की जल्दी से जल्दी गिरफ्तारी की मांग की हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top