पति-पत्नी ने खाया जहर- एक साथ होगा अंतिम संस्कार- पुलिस से बताया...

पति-पत्नी ने खाया जहर- एक साथ होगा अंतिम संस्कार- पुलिस से बताया...

कानपुर। जनपद से एक सुसाइड का मामला सामने आया है, जिमसें एक दम्पत्ति ने जहर खाकर अपनी जीवन लीला को समाप्त कर लिया है। लड़के की पोस्टमार्टम की कार्यवाही पूरी हो गई लेकिन परिजनों ने बहू का पोस्टमार्टम होने के बाद ही दोनों का शव लेने और एक साथ अंतिम संस्कार करने को कहा। आत्महत्या के बाद पुलिस मामले की निरंतर जांच पड़ताल कर रही है लेकिन समाचार लिखे जाने तक सुसाइड की कोई वजह सामने नहीं आई। पुलिस ने वहां कुछ लोगों के बयान दर्ज किये तो कोई कुछ वजह बता रहा है तो कोई कुछ कारण बता रहा है। लेकिन अभी आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका।

गौरतलब है कि आवास विकास हंसपुरम नौबस्ता के रहने वाली सलोनी सचान और अलकेश सचान ने 5 साल अपनी प्रेम कहानी को जिंदा रखते हुए परिवार के खिलाफ जाकर लव मैरिज की थी। इसके बाद से परिवार से अलग पनकी के पतरसा में दोनों किराये के मकान में रह रहे थे। बीती देर रात दोनों ने जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जीवन लीला का दी एंड कर दिया है। सोमवार की दोपहर को पनकी थाने की पुलिस को हैलट हॉस्पिटल से इसकी सूचना मिली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया था। बताया गया कि पंचायतनामा की कार्रवाई पूरी न होने की वजह से सिर्फ अलकेश का ही पोस्टमार्टम हो सकता और सलोनी का पोस्टमार्टम नहीं हुआ। अब मंगलवार को सलोनी का पोस्टमार्टम होगा।

पुलिस द्वारा अलकेश के परिवार को उसका शव सौंपने की बात आई तो लड़के के भाई अतुल, पिता अरविन्द सहित परिवार के लोगों ने अलकेश का शव लेने से मना करते हुएा कहा कि बहू के शव की पोस्टमार्टम के प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही शव को लेंने और एक साथ ही अंतिम संस्कार करेंगे। इसी वजह से अलकेश का शव पोस्टमार्टम हाऊस में ही रखवा दिया गया है।

दम्पत्ति की मौत के बाद बयान दर्ज करने के लिये पुलिस मौके पर पहुंची, जिसमें किसी ने दम्पत्ति के बच्चे नहीं होने की परेशानी तो किसी ने इंटरकास्ट मैरिज के चलते परिवारिक अनबन को सुसाइड की वजह बताया तो किसी ने आर्थिक तंगी को आत्महत्या का कारण बताया। लेकिन सुसाइड का सच अभी सामने नहीं आ सका।

Next Story
epmty
epmty
Top